Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 बुधनी के अजजा बहुल गाँवों में पहुँचकर मुख्यमंत्री ने की अनेक घोषणाएँ | dharmpath.com

Friday , 22 November 2024

Home » धर्मंपथ » बुधनी के अजजा बहुल गाँवों में पहुँचकर मुख्यमंत्री ने की अनेक घोषणाएँ

बुधनी के अजजा बहुल गाँवों में पहुँचकर मुख्यमंत्री ने की अनेक घोषणाएँ

budni-cmमुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान आज सीहोर जिले के बुधनी क्षेत्र की डोंगर पट्टी में बसे आदिवासी बहुल ग्राम खजूरी, डाबरी, सनकोटा तथा इटावाखुर्द पहुँचे। उन्होंने ग्रामीण आदिवासियों से मुलाकात की और इन क्षेत्रों के विकास के लिए अनेक घोषणाएँ की।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वन ग्राम खजूरी में कहा कि वे इस वन क्षेत्र में बसे ग्रामों की तकदीर और तस्वीर बदल देंगे। क्षेत्र में सिंचाई और बच्चों की शिक्षा के पूरे इंतजाम किए जायेंगे। उन्होंने खजूरी में हाईस्कूल खोलने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने वीरपुर डेम से पानी मुहैया करवाने और क्षेत्र में स्टाप डेम बनाने की संभावनाएँ तलाशने के निर्देश दिए। श्री चौहान ने कहा कि वर्तमान कोलार रोड को चमचमाती सड़क में तब्दील कर दिया जायेगा। उन्होंने खजूरी में मांगलिक और सोसायटी भवन बनाने तथा सेगांव में पेयजल की समस्या दूर करने के लिए बड़ी टंकियाँ रखवाने की घोषणाएँ की। उन्होंने खजूरी से आमाडोह की आठ किलोमीटर सड़क बनवाने का भी आश्वासन दिया और कहा कि वन विभाग को सहमत कर यह सड़क बनवा दी जायेगी। सेगंाव में आँगनवाड़ी खोलने समेत उन सभी माँगों को पूरा करवाने की घोषणा की, जो ग्रामीणों द्वारा मुख्यमंत्री के समक्ष रखी गई थी।

मुख्यमंत्री ने वृद्धों को तीर्थदर्शन करवाने की योजना के बारे में बताया। उन्होंने खजूरी के वृद्धों को तीर्थ-दर्शन करवाने के लिए आवेदन भरवाने के निर्देश दिये। उन्होंने ग्राम डाबरी, सनकोटा और इटावाखुर्द के बुजुर्गों को तीर्थ-दर्शन करवाने के लिए कलेक्टर को कार्यवाही करने के लिये कहा। मुख्यमंत्री ने बच्चों से हाथ मिलाते हुए उन्हें बधाई दी कि अब उनके गाँव खजूरी में हाईस्कूल खोला जा रहा है, जिससे उन्हें अब पढ़ाई के लिए पन्द्रह किलोमीटर दूर नहीं जाना पड़ेगा।

जनसभा में उस समय ठहाका गूंज गया जब एक ग्रामीण ने माइक संभालते हुए पहले तो अपनी ग्रामीण भाषा में मुख्यमंत्री द्वारा चलाई जा रही अनेक योजनाओं को गिनाया । फिर कहा कि “½þ¨Éå तो अब एसो लगत है जैसे हमई शिवराज बन गए ½éþ”* मुख्यमंत्री भी अपने को मुस्कराने से नहीं रोक सके। मुख्यमंत्री ने सनकोटा गाँव का राजस्व नक्शा तैयार करने के निर्देश दिए। श्री चौहान ने ग्राम आमलापानी के श्री टिमलाल बारेला को डेढ़ लाख की आर्थिक सहायता का चेक भी दिया।

मुख्यमंत्री की घोषणाएँ

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा जो घोषणाएँ की गईं, उनमें ग्राम सनकोटा में सड़क, प्राथमिक और माध्यमिक शाला की बाउन्ड्री-वॉल, रफीकगंज-लोदड़ी पुल, ग्राम टीकामोड में सीसी रोड, मांगलिक भवन और हाईस्कूल भवन तथा ग्राम टीकामोड, नयापुरा और बसंतपुर -पांगरी में नल-जल योजना, सी.सी. रोड, मांगलिक भवन, चबूतरा और आँगनबाड़ी भवन, ग्राम कुरी नयापुरा में नयापुरा-श्यामपुर सड़क निर्माण की मंजूरी शामिल है। इसी तरह ग्राम डाबरी में मिडिल स्कूल का हाईस्कूल में उन्नयन, डाबरी सड़क निर्माण का कार्य एक माह में प्रारंभ किए जाने, क्षेत्र के पाँच तालाब के गहरीकरण, चबूतरा निर्माण तथा डाबरी के विकास और नल-जल योजना के लिए पर्याप्त राशि देने की मंजूरी दी। उन्होंने ग्राम इटावाखुर्द में आँगनबाड़ी भवन, डोगलापानी-पिपलानी के मध्य पुलिया एवं ग्राम पिपलानी, हबीबगंज और इटावाखुर्द के हाईस्कूलों की बाउण्ड्री-वॉल के निर्माण की भी मंजूरी दी।

मुख्यमंत्री की इस यात्रा के दौरान वन विकास निगम अध्यक्ष श्री गुरूप्रसाद शर्मा, वेयर-हाउसिंग कारपोरेशन के अध्यक्ष श्री राजेन्द्र सिंह राजपूत, मार्कफेड अध्यक्ष श्री रमाकान्त भार्गव, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री रघुनाथ सिंह भाटी सहित अनेक जन-प्रतिनिधि मौजूद थे।

बुधनी के अजजा बहुल गाँवों में पहुँचकर मुख्यमंत्री ने की अनेक घोषणाएँ Reviewed by on . मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान आज सीहोर जिले के बुधनी क्षेत्र की डोंगर पट्टी में बसे आदिवासी बहुल ग्राम खजूरी, डाबरी, सनकोटा तथा इटावाखुर्द पहुँचे। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान आज सीहोर जिले के बुधनी क्षेत्र की डोंगर पट्टी में बसे आदिवासी बहुल ग्राम खजूरी, डाबरी, सनकोटा तथा इटावाखुर्द पहुँचे। उन्होंने Rating:
scroll to top