वाशिंगटन। अमेरिका के निचले सदन हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव ने गुरुवार को समलैंगिक विवाह और अंतरजातीय विवाह विधेयक को मंजूरी प्रदान कर दी। इस विधेयक पर राष्ट्रपति जो बाइडन के हस्ताक्षर होते ही ऐसी शादियांं वैधानिक हो जाएंगी।
इस विधेयक को हाउस में 258 बनाम 169 वोट से पारित किया गया। इस विधेयक पर 39 रिपब्लिकन सांसद ने भी सहमति जताई है। पिछले सफ्ताह अमेरिकी सीनेट (संसद) से यह विधेयक पारित हुआ था। इसके समर्थन में 61 और विरोध में 36 वोट पड़े थे।
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने विधेयक के निचले सदन से पारित होने पर खुशी जाहिर की है। बाइडन ने कहा है- ‘आज, कांग्रेस ने यह सुनिश्चित करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया कि अमेरिकियों को उस व्यक्ति से शादी करने का अधिकार है, जिसे वे प्यार करते हैं। सदन के विवाह अधिनियम के सम्मान के एक महत्वपूर्ण अंतर से पारित होने से लाखों जोड़ों को मानसिक शांति मिलेगी। अब उन अधिकारों को सुरक्षा की गारंटी दी गई है, जिनके वे और उनके बच्चे हकदार हैं।’
विवाह समानता के लिए लड़ने वाले जोड़ों और अधिवक्ताओं के प्रयासों को लेकर जो बाइडन ने कहा- ‘इस दिन, जिल और मैं उन साहसी जोड़ों और प्रतिबद्ध अधिवक्ताओं को याद कर रहे हैं, जिन्होंने सुप्रीम कोर्ट में राष्ट्रव्यापी विवाह समानता को सुरक्षित करने के लिए दशकों तक लड़ाई लड़ी है।’