उत्तर पश्चिमी चीन के एक पहाड़ी इलाके में रात में आए एक भूकंप में कम से कम 118 लोग मारे गए हैं. 500 से ज्यादा लोगों के घायल होने की और मकानों, सड़कों, बिजली और संचार लाइनों को भारी नुकसान की खबर है.
सिंगहाई– चीन के भूकंप नेटवर्क्स केंद्र के मुताबिक भूकंप की तीव्रता 6.2 थी और वह गांसु प्रांत में सतह से बस 10 किलोमीटर नीचे आया. अमेरिका के जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक भूकंप की तीव्रता 5.9 थी.
गांसु और उसके पड़ोसी प्रांत सिंगहाई में तलाश और बचाव कार्य जारी है. सुदूर गांवों में बचाव कार्यकर्ता टूटे हुए मकानों के मलबे में जिंदा बचे लोगों की तलाश कर रहे थे. सरकारी टीवी चैनल सीसीटीवी के मुताबिक भूकंप की वजह से हजारों मकानों को नुकसान पहुंचा, जिसकी वजह से लोग खुद को बचाने के लिए ठंड से जमी हुई गलियों में बाहर निकल आए.
प्रांत के आपातकाल प्रबंधन विभाग के एक प्रवक्ता हान शुजुन ने एक समाचार वार्ता में बताया कि 397 लोग घायल थे, जिनमें 16 की हालत गंभीर थी. सरकारी मीडिया के मुताबिक सिंगहाई में 11 और लोग मारे गए थे और कम से कम 140 लोग घायल हो गए थे.