जलालाबाद, (कन्नौज)। बारातियों की ओर से उछाले गए 30 रुपये उठाने को लेकर हुए विवाद में एक युवक ने गांव के ही 11 वर्षीय बालक की हत्या कर दी। घटना उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले की है।
जानकारी के मुताबिक, बृहस्पतिवार की रात गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव गढि़या कछपुरा में एक बारात आई थी। इस दौरान बारातियों की ओर से डांस के दौरान रुपये भी उछाले जा रहे थे। इन रुपयों को गांव के ही कुछ बालक उठा रहे थे। इसी दौरान गांव के ही 11 वर्षीय मोहित कुमार कुशवाहा ने 30 रुपये उठा लिए। इसका विरोध गांव के ही युवक कमलेश कुशवाहा ने करते हुए उससे रुपये छीनने का प्रयास किया। मोहित ने यह रुपये अपनी अंडरवियर में छिपा लिए।
इस कारण कमलेश उसे रात में ही मक्का के खेतों की ओर खींच ले गया। कमलेश ने उसकी पिटाई की। इसके बाद मोहित की बेल्ट से गला दबाकर हत्या कर दी। कमलेश उसके शव को खेत में ही छोड़कर फरार हो गया।
सुबह खेत मालिक राजेश कुमार की पत्नी चारा काटने गई तो वहां मोहित का शव देखा। इस पर उसने घटना की जानकारी गांव वालों को दी। घटना की जानकारी मिलते ही मोहित के पिता शेर सिंह कुशवाहा और अन्य परिजन मौके पर पहुंच गए। कोतवाली प्रभारी ओपी सिंह ने इस घटना के संबंध में कई लोगों से पूछताछ की। बारात में रुपये उठाने गए गांव के ही अन्य बच्चों से बात करने पर घटना का खुलासा हुआ। पुलिस ने आरोपी कमलेश को गिरफ्तार कर लिया है।