Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 cancer treatment alert:गरीब और मध्यमवर्गीय लोगों के लिए सूरत शहर में कैंसर का सस्ता और आसान इलाज | dharmpath.com

Saturday , 23 November 2024

Home » विज्ञान » cancer treatment alert:गरीब और मध्यमवर्गीय लोगों के लिए सूरत शहर में कैंसर का सस्ता और आसान इलाज

cancer treatment alert:गरीब और मध्यमवर्गीय लोगों के लिए सूरत शहर में कैंसर का सस्ता और आसान इलाज

January 20, 2023 8:49 pm by: Category: विज्ञान Comments Off on cancer treatment alert:गरीब और मध्यमवर्गीय लोगों के लिए सूरत शहर में कैंसर का सस्ता और आसान इलाज A+ / A-
 cancer treatment in surat-सूरत शहर में कैंसर के मरीजों का इलाज और भी आसानी से हो सकेगा भारतीय माया मेमोरियल फाउंडेशन संचालित भरथ कैंसर हॉस्पिटल में पूरे दक्षिण गुजरात में मात्र इसी अस्पताल में 26 करोड़ के खर्च पर लाया गया इलेक्ट्रा वर्षा मशीन से मरीजों का बेहद आसानी से एवं सटीक रूप से गांठ का पता लगाकर उसे रेडिएशन के बीम द्वारा नष्ट कर सकते हैं। इस मशीन से 4D इमेजेस मिलेंगे जिससे गांठ के आजू-बाजू के एरिया में नुकसान की संभावना बेहद कम होगी। आगामी 22 जनवरी को लोकार्पण होने जा रहे हैं इलेक्ट्रा कंपनी के वर्षा मशीन दक्षिण गुजरात में जो प्रथम सूरत में आया है यह मशीन एक ही गांठ नहीं परंतु कई गांठ को जरूरत के अनुसार इलाज देने की क्षमता रखता है इसके अलावा गांठ के पालन चलन के अनुरूप होकर रेडियो एक्टिव किरण ये मशीन देता है।
यह सुविधा भारती मैया मेमोरियल फाउंडेशन द्वारा संचालित भरत कैंसर हॉस्पिटल,सूरत में प्रदान की जा रही है.
आम ट्रीटमेंट से 20% अधिक सक्सेस रेट देता है ये मशीन
(इलेक्टा वर्षा) electavarsha मशीन में अत्याधुनिक उपकरणीय क्षमता रखता है। इसकी विशेषता यह है कि यह मा योजना या फिर आयुष्मान भारत योजना के मध्यम वर्गीय गरीब मरीज इस मशीन के इलाज का मुफ्त लाभ ले सकेंगे। सूरत शहर और दक्षिण गुजरात में ऐसे जरूरतमंद मरीजों को आधुनिक सेवा देने वाली प्रथम संस्था बनेगी। इस मशीन से बी9 जैसे कैंसर के ट्रीटमेंट आसानी से की जा सकती है। इसके अलावा यहां पर पेट स्कैन मशीन भी उपलब्ध है। इस मशीन की विशेषता बताते हुए डॉ नीलेश महाले ने बताया कि आम सीटी स्कैन से कैंसर की गांठ अच्छी तरह से नजर नहीं आता है पर पेट स्कैन की मदद से इसे आसानी से डायग्नोज किया जा सकता है और एक ही इन्वेस्टिगेशन में सभी जानकारी पाई जा सकती है। पेट स्कैन में एक्टिव सेल्स के ही सैंपल लिए जाते हैं जो कि नॉर्मल सीटी स्कैन से मुश्किल होता है। वर्षा एचडी मशीन स्विट्जरलैंड से 26 करोड़ के खर्च में मंगाया गया है। यह मूविंग टारगेट को भी स्कैन कर सकता है । जहां पर डॉक्टर ट्रीट नहीं कर सकते हैं उसे भी यह आसानी से ट्रीट कर सकता है। मां कार्ड या आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए इस मशीन से इलाज दिया जा सकता है। हालांकि आमतौर पर इस इलाज का खर्च 45000 से 3.5 लाख तक होती है। इस मशीन से ट्रीटमेंट में आम इलाज से 20% अधिक सक्सेस रेट मिलती है।
cancer treatment alert:गरीब और मध्यमवर्गीय लोगों के लिए सूरत शहर में कैंसर का सस्ता और आसान इलाज Reviewed by on .  cancer treatment in surat-सूरत शहर में कैंसर के मरीजों का इलाज और भी आसानी से हो सकेगा भारतीय माया मेमोरियल फाउंडेशन संचालित भरथ कैंसर हॉस्पिटल में पूरे दक्षिण  cancer treatment in surat-सूरत शहर में कैंसर के मरीजों का इलाज और भी आसानी से हो सकेगा भारतीय माया मेमोरियल फाउंडेशन संचालित भरथ कैंसर हॉस्पिटल में पूरे दक्षिण Rating: 0
scroll to top