वाशिंगटन: अमेरिका ने सोमवार को कहा कि भारत के प्रधानमंत्री को पाकिस्तान आमंत्रित करने का नवाज शरीफ का निर्णय एक ‘सकारात्मक संकेत’ है।
दूसरी ओर अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है कि अमेरिका के विदेशमंत्री जॉन केरी ने पाकिस्तान के नव निर्वाचित नेता नवाज शरीफ को फोन कर उन्हें उनकी चुनावी सफलता पर बधाई दी है।
विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता पद संभालने के बाद अपने पहले संवाददाता सम्मेलन में जेन सकी ने कहा, ‘‘हमने वह टिप्पणियां देखी हैं। मैं उनका बहुत ज्यादा विश्लेषण नहीं करना चाहती लेकिन यह एक सकारात्मक कदम है। नई सरकार बनने के बाद हम उसके साथ काम करने को उत्सुक हैं।’’
शरीफ द्वारा अपने शपथ ग्रहण समारोह में मनमोहन सिंह को बुलाए जाने पर पूछे गए सवालों के जवाब में जेन ने यह बातें कहीं। उन्होंने कहा कि विदेश मंत्री ने कल शरीफ को फोन कर उन्हें चुनाव में शानदार जीत पर बधाई दी थी।