केंद्र की मोदी सरकार के मंत्रिमंडल में बुधवार को ४३ मंत्रिपद के लिए फेरबदल में नए चेहरों, विभिन्न जातियों, क्षेत्रों से लोगों को शामिल किया गया है। कई मंत्रियों के इस्तीफे लिए गए हैं। प्रधानमंत्री मोदी के इस मंत्रिमंडल में हुए फेरबदल में चुनावी रणनीति भी साफ दिखाई दे रही है। बात देश की सर्वाधिक आबादी वाले राज्य यूपी में अगले सात महीने के भीतर विधानसभा चुनाव होने हैं। यूपी के मद्देनजर इस फेरबदल में कई चेहरे दिखाई दे रहे हैं। यूपी चुनाव से ऐन पहले इस दलित समुदाय को बड़ी हिस्सेदारी दी गई है। पिछड़े समुदाय की ही तरह दलित समुदाय से भी तीन-तीन मंत्रियों को कैबिनेट में शामिल किया गया है। आगरा से एसपी सिंह बघेल, जालौन से भानु प्रताप सिंह वर्मा और लखनऊ की मोहनलालगंज सीट से कौशल किशोर तीनों दलित समुदाय से हैं, वहीं ब्राह्मणों की तथाकथित नाराजगी को पाटने के लिए भाजपा ने एक और ब्राह्मण चेहरे को मंत्री पद दिया है। चंदौली सांसद महेंद्रनाथ पांडेय के साथ अब लखीमपुर खीरी के सांसद अजय मिश्रा भी मंत्री होंगे। इसके अलावा यूपी में सहयोगी पार्टी अपना दल की नेता अनुप्रिया सिंह पटेल को भी कैबिनेट में जगह दी गई है। अनप्रिया सिंह की पार्टी अपना दल की राज्य के पटेल समुदाय में अच्छी खासी पकड़ मानी जाती है। इसके अलावा पंकज चौधरी और बीएल वर्मा को भी ओबीसी मतदाताओं को साधने के लिए जगह दी गई है।
गुजरात पर भी निगाहें
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य से अब मंत्रिमंडल में ७ मंत्री हैं। इनमें गृहमंत्री अमित शाह और विदेश मंत्री एस. जशंकर भी शामिल हैं। बता दें कि एस. जयशंकर गुजरात से राज्यसभा सांसद है। पुरुषोत्तम रुपाला और मनसुख मांडविया को भी प्रमोट कर कैबिनेट मंत्री बनाया गया है। इसके अलावा दर्शन जारदोष, मुंजपारा महेंद्र भाई और देवू सिंह चौहान को भी जगह दी गई है। गुजरात में भी अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं।
मंत्रिमंडल से रविशंकर बाहर, सिंधिया की एंट्री
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वैâबिनेट का बहुप्रतीक्षित विस्तार बुधवार को संपन्न हो गया। पीएम मोदी के २०१९ में अपने दूसरे कार्यकाल के लिए पदभार ग्रहण करने के बाद यह उनके मंत्रिमंडल का पहला फेरबदल है। वैâबिनेट के इस बदलाव से कई बड़े और पुराने मंत्रियों ने इस्तीफा दिया, वहीं कई नए चेहरों को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया। वैâबिनेट के इस विस्तार से पहले १२ नेताओं ने मंत्री परिषद से इस्तीफा भी दे दिया।
डॉ. हर्षवर्धन और प्रकाश जावड़ेकर का इस्तीफा
स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन, सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद, सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ और रसायन और उर्वरक मंत्री डीवी सदानंद गौड़ा समेत कई केंद्रीय मंत्रियों ने बुधवार शाम को वैâबिनेट फेरबदल से पहले इस्तीफा दे दिया। रविशंकर प्रसाद सरकार के नए आईटी नियमों की अगुवाई कर रहे थे। इन नियमों को लेकर सरकार और ट्विटर आमने-सामने है। वहीं प्रकाश जावड़ेकर का इस्तीफा भी चौंकाने वाला कदम साबित हुआ। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अब केंद्रीय मंत्रिमंडल में वापसी की है। इस बार और पहली बार वह एनडीए नेता के रूप में मंत्री पद संभालने जा रहे हैं।
चिराग की नाराजगी के बीच पशुपति मंत्रिमंडल में शामिल
एनडीए की लोक जनशक्ति पार्टी के पशुपति पारस भी वैâबिनेट में शामिल हो गए हैं। इस पर उनके भतीजे चिराग पासवान ने नाराजगी जताई है। चिराग ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर अनुरोध किया था कि वह पारस को लोजपा के आधार पर अपने प्रशासन में मंत्री के रूप में नियुक्त न करें। लोजपा के संस्थापक रामविलास पासवान की मृत्यु के बाद लोजपा का स्लॉट खाली हो गया था, इस बीच पार्टी में भी विभाजन हो गया।
इन मंत्रियों का प्रमोशन
सात राज्य मंत्रियों समेत स्वतंत्र प्रभार संभाल रहे मंत्रियों को भी पदोन्नति दी गई है। इन नामों में हरदीप सिंह पुरी, अनुराग ठाकुर, जी किशन रेड्डी शामिल हैं जिन्होंने नई मंत्रिपरिषद में शपथ ली है।
वैâबिनेट में शामिल हुए सर्बानंद सोनोवाल
इस साल संपन्न हुए असम चुनाव के बाद भाजपा ने फिर से सरकार बनाई। नई सरकार में पूर्व मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल की जगह हिमंत बिस्वा सरमा को राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में नियुक्त किया गया। अब सोनोवाल को केंद्रीय वैâबिनेट में जगह दी गई है।
ब्रेकिंग न्यूज़
- » MP सरकार ने बाबा रामदेव को दी हजारों एकड़ जमीन
- » राजगढ़:गोलगप्पे खाने के बाद 40 बच्चे हुए बीमार
- » भोपाल:सड़क की गाय बनी काल ,एयर-होस्टेस की दुर्घटना में मृत्यु
- » दिल्ली-मुस्तफाबाद में इमारत गिरने से 4 लोगों की मौत
- » उज्जैन के छात्रों ने बनाया हाईटेक डिवाइस,हार्ट अटैक आने पर 100 नंबरों पर जाएगा अलर्ट मैसेज
- » रेलवे स्टेशनों पर मिलने वाला खाना हुआ महंगा
- » MP में यूथ कांग्रेस का चुनाव कार्यक्रम घोषित
- » कौन लोग नहीं कर सकते अमरनाथ यात्रा,जानिये
- » भोपाल:यात्रियों से भरी बस पलटी, 15 लोग घायल
- » पिंजरे में तोता लेकर भोपाल ईडी दफ्तर पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ता