मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि साल 2003 में मध्यप्रदेश की बिजली उत्पादन क्षमता महज 2900 मेगावॉट थी, जो अब बढ़कर 10 हजार 400 मेगावॉट हो गई है। अगले वर्ष तक यह और बढ़कर 14 हजार मेगावॉट हो जायेगी। श्री चौहान ने आज हरदा जिले में 24 घंटे बिजली प्रदाय के लिये अटल ज्योति अभियान का शुभारंभ किया। यह सुविधा पाने वाला हरदा 21वाँ जिला है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि आज से हरदा जिला बिजली कटौती से मुक्त हो जायेगा। जिले में निरंतर और पर्याप्त बिजली मिलने से आर्थिक गतिविधियों को भी बल मिलेगा और समृद्धि बढ़ेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि अभियान पर अब तक 25 हजार करोड़ रुपये के खर्च की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि किसानों को बिजली बिल जमा करने की परेशानी से मुक्त करते हुए उन्हें फ्लेट दर पर 1200 रुपये प्रति हार्स-पॉवर वार्षिक भुगतान की सुविधा दी गई है। यह राशि वर्ष में दो बार देना है।
श्री चौहान ने कहा कि सरकार ने 1500 रुपये की दर से समर्थन मूल्य पर गेहूँ खरीदकर किसानों के हित में व्यापारियों में प्रतिस्पर्धा का भाव पैदा किया। सरकार की इस नीति के कारण ही किसानों को उनकी उपज का अधिक मूल्य मिल पाया है। उन्होंने कहा कि किसानों को कृषि बीमा का 138 करोड़ रुपये बाँटने का अभूतपूर्व कार्य हरदा जिले में हुआ है। उन्होंने स्वास्थ्य, शिक्षा तथा रोजगार अवसरों में वृद्धि के लिये किये जा रहे प्रयासों की विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि युवाओं को अपने रोजगार स्थापित करने के लिये मुख्यमंत्री युवा स्व-रोजगार योजना लागू की गई है। वृद्धजन को रियायती दर पर खाद्यान्न वितरित किया जा रहा है। श्री चौहान ने कहा कि सरकारी अस्पतालों में निःशुल्क औषधि तथा पैथालॉजी जाँच की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।
ऊर्जा मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने बताया कि जिले में अब घरेलू उपभोक्ताओं को 24 घंटे बिजली उपलब्ध होगी। साथ ही कृषि के लिये थ्री-फेस पर 8 घंटे बिजली मिलेगी। हरदा जिले में अटल ज्योति अभियान पर 83.03 करोड़ रुपये खर्च किये गये हैं। इससे 513 गाँव लाभान्वित होंगे।
मुख्यमंत्री का रक्त से तुलादान
मुख्यमंत्री श्री चौहान का कार्यक्रम में रक्त से तुलादान किया गया। कार्यकर्ताओं द्वारा करीब 225 यूनिट रक्तदान किया गया था। इस अवसर पर सांसद श्रीमती ज्योति धुर्वे, विधायक सर्वश्री कमल पटेल, संजय शाह, अध्यक्ष जिला पंचायत डॉ. यामिनी मानकर, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद श्रीमती संगीता बंसल सहित अन्य जन-प्रतिनिधि मौजूद थे।