खम्मम: तेलंगाना के मुख्यमंत्री (Telangana Chief Minister) के चंद्रशेखर राव (K Chandrasekhar Rao) के नेतृत्व वाली भारत राष्ट्र समिति (BRS) की पहली विशाल रैली में बुधवार को विपक्षी दलों के प्रमुख नेताओं ने 2024 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को सत्ता से बेदखल कर केंद्र में सत्ता परिवर्तन का आह्वान किया.अंतरराज्यीय जल और विकास के मुद्दों सहित कई मुद्दों पर केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए राव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले साल लोकसभा चुनाव के बाद घर लौट जाएंगे. राव ने कहा कि अगर लोकसभा चुनाव के बाद 2024 में केंद्र में ‘बीआरएस प्रस्तावित सरकार’ सत्ता में आती है, तो देश भर के किसानों को मुफ्त बिजली मुहैया कराई जाएगी. उन्होंने कहा कि बीआरएस के सत्ता में आने पर सशस्त्र बलों में भर्ती के लिए अग्निपथ योजना को समाप्त कर दिया जाएगा.
राव ने कहा कि तेलंगाना की रायतु बंधु (किसानों के कल्याण के लिए) जैसी योजनाएं पूरे देश में लागू की जानी चाहिए और यह उनकी पार्टी का नारा और मांग है. बीआरएस की रैली में किसानों के कल्याण पर तेलंगाना सरकार की योजनाओं के पक्ष में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नारे लगाए. रैली में राजनीतिक गीत गूंजते रहे, जिसमें मुख्यमंत्री और पार्टी अध्यक्ष चंद्रशेखर राव की सराहना की गई.