Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 अमेरिका के बॉस्टन में धमाके, 3 की मौत, सैकड़ों घायल | dharmpath.com

Monday , 25 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » धर्मंपथ » अमेरिका के बॉस्टन में धमाके, 3 की मौत, सैकड़ों घायल

अमेरिका के बॉस्टन में धमाके, 3 की मौत, सैकड़ों घायल

boston blastबॉस्टन।। सोमवार को अमेरिका का बॉस्टन शहर 3 बम धमाकों से दहल गया। बॉस्टन मैराथन के दौरान फिनिश लाइन के पास हुए दो धमाकों में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 140 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। जिस वक्त ये धमाके हुए, मैराथन रेस की फिनिश लाइन के पास बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद थे। इन धमाकों के कुछ ही देर बाद शहर की जॉन एफ. केनेडी प्रेजिडेंशल लाइब्रेरी के पास एक और ब्लास्ट हुआ। एफबीआई ने इसे आतंकी हमला बताया है, लेकिन अमेरिका के प्रेजिडेंट बराक ओबामा ने कहा है कि जांच से पहले नतीजा न निकाला जाए।

घटनास्थल की शुरुआती तस्वीरों में बहुत से लोग जमीन पर पड़े दिखे और सड़क पर खून के धब्बे दिखाई दे रहे थे। ब्लास्ट्स के कुछ देर बाद मैसाचुएसेट्स जनरल हॉस्पिटल के प्रवक्ता ने बताया कि 4 घायलों का इमर्जेंसी रूम में इलाज किया जा रहा है। उस वक्त उनकी हालत के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई, लेकिन बाद में पुलिस ने बताया कि धमाकों में 2 लोगों की मौत हो गई है। 1897 से ही अप्रैल के तीसरे सोमवार को पैट्रियट्स डे पर बॉस्टन मैराथन का आयोजन होता है। इस इवेंट में करीब 5 लाख दर्शक और 20 हजार पार्टिसिपेंट जुटते हैं। जाहिर है, जानबूझकर धमाके फिनिश लाइन के पास किए गए, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इनकी चपेट में आ सकें।

इन धमाकों की कुछ ही देर बाद मैराथन की फिनिश लाइन से 3 मील दूर जॉन. एफ. केनेडी प्रेजिडेंशल लाइब्रेरी के पास भी एक धमाका हुआ। पुलिस के मुताबिक इस धमाके में कोई हताहत नहीं हुआ। पुलिस के मुताबिक यह धमाका आग की वजह से हुआ था। बॉस्टन पुलिस डिपार्टमेंट के प्रवक्ता ने बताया कि अभी जांच चल रही है और इसके बाद ही साफ हो पाएगा कि इन धमाकों के पीछे आतंकियों का हाथ है या नहीं। उधर एफबीआई का कहना है कि ये धमाके आतंकी वारदात थी।

बॉस्टन मैराथन में हिस्सा लेने वाले कनाडा के ऐथलीट माइक मिशेल ने बताया कि वह फिनिश लाइन के पीछे देख रहे थे कि तभी एक जोरदार धमाका हुआ। करीब 15 मीटर ऊंचा धुंए का गुब्बार उठा। लोग इसके बाद चीखते-चिल्लाते हुए इधर-उधर भागने लगे। मिशेल ने कहा, ‘हर कोई डरा हुआ था।’ करीब 42 किलोमीटर लंबी मैराथन को देखने के लिए हजारों लोग जुटे हुए थे। सबसे ज्यादा क्राउड फिनिश लाइन के पास था। रेस शुरू होने के पांच घंटों बाद ये धमाके हुए। उस वक्त, जब टॉप ऐथलीट रेस पूरी कर चुके थे। ट्रांजिट सर्विस ने पुलिस ऐक्टिविटी का हवाला देते हुए एरिया में सर्विस रोक दी। कुछ ही मिनिटों के अंदर ऐंबुलेंसेस मौका-ए-वारदात पर थीं। लोगों को रोते-बिलखते और एक दूसरे को हौसला देते देखा जा सकता था।

ओबामा ने दिए जरूरी कदम उठाने के आदेश
ब्लास्ट की खबर मिलते ही वाइट हाउस ने तुरंत हरकत में आते हुए लोकल अथॉरिटीज़ से संपर्क बनाकर हालात का जायजा लेना शुरू कर दिया है। अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने प्रशासन को आदेश दिए हैं कि घायलों की मदद के लिए जरूरी कदम उठाए जाएं और इन ब्लास्ट्स की जांच की जाए। इसके साथ ही उन्होंने अपील की कि जब तक जांच का नतीजा सामने न आ जाए, तब तक कोई नतीजा न निकाला जाए।

सुरक्षा के इंतज़ाम कड़े
धमाकों के बाद पूरे अमेरिका में सुरक्षा के इंतजाम कड़े कर दिए गए हैं। बॉस्टन एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है। इसके साथ ही न्यू यॉर्क समेत अमेरिका के तमाम बड़े शहरों में सुरक्षा एजेंसिया सक्रिय हो गई हैं।

अमेरिका के बॉस्टन में धमाके, 3 की मौत, सैकड़ों घायल Reviewed by on . बॉस्टन।। सोमवार को अमेरिका का बॉस्टन शहर 3 बम धमाकों से दहल गया। बॉस्टन मैराथन के दौरान फिनिश लाइन के पास हुए दो धमाकों में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 140 से ज् बॉस्टन।। सोमवार को अमेरिका का बॉस्टन शहर 3 बम धमाकों से दहल गया। बॉस्टन मैराथन के दौरान फिनिश लाइन के पास हुए दो धमाकों में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 140 से ज् Rating:
scroll to top