नई दिल्ली।। एनआईए ने बोधगया के महाबोधि मंदिर सीरियल धमाके में संदिग्ध के दो अलग-अलग स्केच जारी किए हैं। एनआईए ने दो अलग-अलग स्केच जारी किए हैं जिनमें एक में संदिग्ध आतंकी मास्क लगाए हुए है और दूसरे में बिना मास्क के नजर आ रहा है।
एनआईए ने सीसीटीवी फुटेज और चश्मदीदों से बातचीत के बाद ये स्केच तैयार किए हैं। चश्मीदीदों में दो विदेशी और एक स्थानीय नागरिक है। एजेंसी ने सीसीटीवी फुटेज भी जारी किया है। इस फुटेज में संदिग्ध बौद्ध भिक्षु के वेश में सुबह करीब साढ़े तीन से साढ़े चार बजे के बीच मंदिर परिसर में नजर आ रहा है। एनआईए संदिग्ध या ब्लास्ट के बारे में कोई जानकारी देने पर 6 लाख रुपए के इनाम की घोषणा पहले की कर चुकी है।
फिलहाल धमाकों के आरोपियों की तलाश चल रही है। इस केस में जांच एजेंसियों के निशाने पर इंडियन मुजाहिदीन है लेकिन एनआईए अन्य पहलुओं पर भी धमाके की जांच कर रही है। गौरतलब है कि 7 जुलाई को बोधगया में हुए सीरीयल धमाके में 2 लोग घायल हो गए थे। 13 बम प्लांट किए गए थे जिनमें से 10 में धमाका हुआ जबकि तीन को जिंदा बरामद कर लिया गया था। मामले की जांच एनआईए को सौंपी गई है।