नई दिल्ली। बेंगलूर में भाजपा कार्यालय के बाहर हुए धमाके में आतंकियों के स्लीपर सेल के शामिल होने की आशंका जताते हुए पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार आतंक से लड़ने में नाकाम रही है। उन्होंने कांग्रेस नेता शकील अहमद के ट्वीट पर टिप्पणी से इन्कार कर दिया। अहमद ने लिखा था, धमाके से भाजपा को कर्नाटक चुनाव में फायदा मिलेगा। इस पर भाजपा अध्यक्ष ने कहा, मुझे नहीं लगता कि यह किसी एक व्यक्ति की साजिश है।
राजनाथ ने कहा कि पूरे देश में आतंकी गतिविधियां हो रही हैं। आतंकियों के कुछ स्लीपर मॉड्यूल देश के विभिन्न हिस्सों में वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। केंद्र सरकार इन स्लीपर सेल को खत्म करने का प्रयास भी नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। सिंह ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार से धमाके को लेकर बातचीत की।
भाजपा प्रवक्ता शहनवाज हुसैन ने भी कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए कहा, हम शकील अहमद के बयान की निंदा करते हैं। साथ ही सोनिया गांधी से पूछते हैं कि क्या पार्टी प्रवक्ता को धमाके पर राजनीति करने के लिए अधिकृत किया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस के लिए आतंकवाद और धमाके से कहीं बड़ा मुद्दा वोट है।