नई दिल्ली।। बिहार के सीएम नीतीश कुमार के नरेंद्र मोदी पर हमले से नाराज भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने सख्त रुख अपना लिया है। बीजेपी के नैशनल प्रेजिडेंट राजनाथ सिंह ने बिहार बीजेपी के नेताओं की मीटिंग बुलाई है। बिहार बीजेपी के कोर ग्रुप के नेता 18 अप्रैल को राजनाथ सिंह से मिलेंगे। इस मीटिंग में बीजेपी नीतीश के अल्टिमेटम पर विचार-विमर्श करेगी। गौरतलब है कि सेक्युलर पीएम के नाम की घोषणा करने को लेकर नीतीश कुमार ने बीजेपी को दिसंबर तक का वक्त दिया है।
इससे पहले बीजेपी ने कहा कि वह नीतीश कुमार के लिए नरेंद्र मोदी को किनारे नहीं करने जा रही है। नीतीश कुमार के हमले से आहत बीजेपी ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारे मुख्यमंत्री पर हमला बोला जा रहा है। बीजेपी ने एक बार फिर दोहराया कि नरेंद्र मोदी सबसे लोकप्रिय और सम्मानित नेता हैं।
नीतीश कुमार द्वारा गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी पर बिना नाम लिए किए गए तीखे हमले से बीजेपी आहत है। बीजेपी ने नीतीश कुमार के भाषण के बाद कहा कि हम नरेंद्र मोदी पर लगाए गए बेबुनियाद आरोपों को सिरे से खारिज करते हैं। बीजेपी प्रवक्ता निर्मला सीतारमन ने कहा कि हम अपने घटक दलों से उम्मीद करते हैं कि वे भ्रष्ट यूपीए सरकार को हटाने पर ध्यान फोकस करें। यह एनडीए के लिए ज्यादा अच्छा रहेगा कि वे यूपीए को हराने के लिए रणनीति बनाने पर काम करें।
निर्मला सीतारमन ने भी नीतीश कुमार का बिना नाम लिए कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि हमारे साथी देश की सबसे भ्रष्ट यूपीए सरकार को हटाने पर ध्यान देंगे न कि हमारे मुख्यमंत्रियों पर बेबुनियाद हमले करेंगे। उन्होंन कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारे सहयोगी बीजेपी के मुख्यमंत्रियों पर निशाना साधने में लगे हैं। बीजेपी अपने मुख्यमंत्रियों पर किए गए हमलों को सिरे से खारिज करती है। बीजेपी प्रवक्ता नीतीश कुमार के उस भाषण का जवाब दे रही थीं जिसमें उन्होंने मोदी पर चुन-चुन कर हमले बोले थे।
जेडी (यू) ने बीजेपी को प्रधानमंत्री कैंडिडेट घोषित करने के लिए दिसंबर तक का वक्त दिया है। नीतीश कुमार ने यह भी साफ कर दिया है कि 2014 के आम चुनाव में पीएम प्रत्याशी की छवि सेक्युलर होनी चाहिए। साथ ही नीतीश ने यह भी कहा कि पीएम प्रत्याशी ऐसा होना चाहिए जिसमें सभी लोगों को साथ लेकर चलने का क्षमता हो। उन्होंने इसके लिए पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का उदाहरण दिया।
नीतीश कुमार ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी हमेशा राजधर्म पालन करने की बात करते थे और वैसा ही पीएम प्रत्याशी भी चाहिए जो राजधर्म के अनुशासन में बंधा हो। जाहिर है अटल के हवाले से नीतीश ने मोदी पर ही निशाना साधा है। 2002 के गुजरात दंगे के बाद अटल बिहार वाजपेयी ने नरेंद्र मोदी को राजधर्म पालन करने के लिए कहा था।