बेंगलुरू, 12 जुलाई । कर्नाटक में विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कांग्रेस-जद (एस) के 10 विधायकों और कर्नाटक विधानसभा अध्यक्ष की याचिकाओं पर सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय का इंतजार रहेगा, जिसमें उन्होंने इस्तीफा स्वीकार करने का निर्देश देने के लिए कहा है। भाजपा इसके बाद शुक्रवार दोपहर से शुरू हो रहे 10 दिवसीय मानसून सत्र में गठबंधन सरकार के खिलाफ अपना अगला कदम तय कर सके। यहां पार्टी के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
यहां भाजपा प्रवक्ता जी. मधुसूदन ने आईएएनएस से कहा, “हम बागी विधायकों के इस्तीफा स्वीकार करने का निर्देश देने तथा विधानसभा अध्यक्ष द्वारा उनके इस्तीफों को स्वीकार करने के लिए और अधिक समय मांगने की याचिकाओं पर सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का इंतजार कर रहे हैं, इस मामले की सुनवाई शुक्रवार को ही होनी है जिससे हम विधानसभा में अपने अगले कदम पर निर्णय ले सकें।”
चूंकि विधानसभा अध्यक्ष ने दिन में सिर्फ शोक संदेश की कार्यवाही का सूचीबद्ध किया है, तो फरवरी के बाद जिन-जिन नेताओं, मंत्रियों और प्रसिद्ध हस्तियों का निधन हुआ है, उन्हें श्रद्धांजलि देने के बाद सदन की कार्यवाही 15 जुलाई तक स्थगित कर दी जाएगी।