बुधनी-‘भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वादों और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) की घोषणाओं से अब सबका दिल भर गया है’, यह कहना है बुधनी विधानसभा (Budhni Assembly Seat) से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम मस्ताल शर्मा ‘हनुमान’ (Vikram Mastal) का. उन्होंने कहा, ‘इनकी घोषणाएं सिर्फ कागजों में ही सिमटकर रह गई हैं. यही कारण है कि अब जनता भाजपा के साथ नहीं रहना चाहती है. शिवराज सिंह चौहान बुधनी विधानसभा से 17 साल से अधिक समय से मुख्यमंत्री हैं लेकिन चुनावी साल में ही उन्हें सबकी याद आ रही है. बहनों की पहले याद नहीं आई और अब उन्हें 1250 रुपए प्रतिमाह दे रहे हैं. इसी तरह किसान परेशान हैं, युवाओं को नौकरी नहीं मिल रही है.’
विक्रम मस्ताल ने बुधनी विधानसभा की ग्राम पंचायत चकल्दी और लावापानी की महिला सरपंचों और उनके प्रतिनिधियों को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई और उनका कांग्रेस पार्टी में स्वागत किया. इस अवसर पर ग्राम पंचायत चकल्दी एवं लावापानी के सरपंचों ने वादा किया है कि वे कांग्रेस पार्टी को जिताने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे. विक्रम मस्ताल ने कहा कि भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री के झूठे वादों के कारण हर व्यक्ति परेशान है. बुधनी विधानसभा में उन्होंने 17 साल में तो कोई विकास नहीं किया लेकिन अब उन्हें विकास की याद आ रही है.
कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा, ‘प्रज्ज्वल बुधनी के तहत निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं लेकिन बेहद घटिया काम कराया जा रहा है. जमकर भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी चल रही है. हर तरफ भ्रष्टाचार, कमीशनखोरी का जाल बिछा हुआ है.’ उन्होंने कहा कि गांवों में जाकर देखो तो लोगों के जीवन में कोई सुधार नहीं हुआ है. गरीब आज भी गरीब हैं और भाजपा नेताओं ने कमीशन खाकर अपनी आने वाली पीढ़ियों के लिए धन जमा कर लिया है. उन्होंने कहा कि ये तो अभी शुरूआत है, आने वाले समय में भाजपा की इस लंका को पूरी तरह ढहा दिया जाएगा.