Patna News: बिहार में नई सरकार का गठन हो गया है. नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने एक बार फिर मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, जबकि तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) डिप्टी सीएम बने. आठवीं बार मुख्यमंत्री बनने के बाद नीतीश कुमार ने कैबिनेट की बैठक बुलाई. बैठक में फैसला हुआ कि बिहार विधानसभा का विशेष सत्र 24 और 25 अगस्त को होगा. 24 अगस्त को विधानसभा में महागठबंधन सरकार विश्वासमत हासिल करेगी. वहीं, 25 अगस्त को विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा. बिहार के राज्यपाल फागू चौहान को प्रस्ताव से अवगत करा दिया गया है और उनकी मंजूरी का इंतजार है.
महागठबंधन के नेताओं ने BJP के विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव भी लाया. चूंकि उनके पास अपनी ही पार्टी के सिर्फ 77 विधायकों का समर्थन है, इसलिए इस बात की सबसे अधिक संभावना है कि वह प्रस्ताव से पहले पद से इस्तीफा दे देंगे. राजद के अवध बिहारी चौधरी इस पद की दौड़ में सबसे आगे हैं. 25 अगस्त को विधान परिषद नए अध्यक्ष का भी चुनाव करेगी.