Bihar Politics: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कैबिनेट के 31 मंत्रियों ने मंगलवार को पद और गोपनीयता की शपथ ली. इस तरह से बिहार में चट गठबंधन-पट से बनी सरकार को मात देने के लिए अब भाजपा ने भी कमर कस ली है. नीतीश की जदयू के एनडीए से अलग होने के कुछ ही दिनों बाद भाजपा ने 2024 के लोकसभा चुनावों में बिहार में 35 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है और इसके लिए मंगलवार को बैठक बुलाकर इसपर मंथन किया है.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में मंगलवार को दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में बिहार बीजेपी कोर कमेटी की बैठक हुई. मंगलवार की बैठक में बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, बीएल संतोष, रविशंकर प्रसाद, सहनवाज हुसैन, मंगल पांडे, जनक राम, नंद किशोर यादव समेत कई नेता मौजूद रहे.