पटना:राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी अब बीजेपी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) का हिस्सा नहीं है. पार्टी प्रमुख और पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने सोमवार (14 अप्रैल) को इसकी घोषणा की. घोषणा करते हुए पारस ने कहा कि उनकी पार्टी को अन्याय का सामना करना पड़ा क्योंकि यह दलित पार्टी है और एनडीए की बैठकों में बिहार में भाजपा और जेडीयू के राज्य प्रमुखों ने उनकी पार्टी का कोई जिक्र नहीं किया.
पारस ने कहा, ‘मैं 2014 से एनडीए के साथ हूं. आज मैं घोषणा करता हूं कि अब से मेरी पार्टी का एनडीए से कोई संबंध नहीं रहेगा.’ अपनी पार्टी के राजनीतिक भविष्य के बारे में बात करते हुए पशुपति पारस ने कहा, ‘अगर महागठबंधन हमें सही समय पर उचित सम्मान देता है, तो हम भविष्य में राजनीति के बारे में जरूर सोचेंगे.’ पारस ने इस साल आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के साथ कई बैठकें की हैं.