bhopal-भोपाल के रानी कमलापति (हबीबगंज) स्टेशन यानी RKMP से जुलाई से प्राइवेट ट्रेनें चलाना शुरु हो जाएगी। इसकी तैयारियां अंतिम चरणों में चल रही है।
प्राइवेट ट्रेनों के संचालन के लिए इन्वेस्टमेंट, फंड रेजिंग, पावर सेक्टर और कैटरिंग का काम करने वाली कंपनियां रुचि ले रही है।
वहीं अब सामने आ रहा है कि अडानी ग्रुप (Adani Group) भी प्राइवेट ट्रेन के संचालन में रुचि दिखा सकता है।
अडानी ग्रुप ने पिछले साल ही आनलाइन रेलवे प्लेटफार्म ट्रेनमेन को टेकओवर किया। इसलिए अब ये बात कही जा रही है कि अडानी ग्रुप प्राइवेट ट्रेन के संचालन में भी रुचि रख रहा है।ताकि वे अपने काम को प्राइवेट ट्रेन (Private Train Shedule) चलाकर अगले चरण में ले जा सके। हालांकि अडानी ग्रुप (Adani Group) की ओर से अब तक इसकी अधिकारिक पुष्टी नहीं हो पाई है।
रेलवे ने इस साल के अंत तक रेलवे ने देशभर में 150 प्राइवेट ट्रेनें (Private Train Shedule) चलाने का लक्ष्य रखा है। 2025 के अंत तक इनकी संख्या 500 तक पहुंच जाएगी।
1. प्राइवेट ट्रेन में सुविधाएं बढ़कर मिलेंगी।
2. ये ट्रेनें फास्ट होंगी और लेट भी कम होगी।
3. संचालन करने वाली कंपनी किराया तय करेंगी।
4. सामान्य ट्रेनों से 15-25 फीसदी तक ज्यादा किराया होगा।