bhopal news:मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के भोजपुर, सूखी सेवनिया, बिलकिसगंज, बगरोदा, आचारपुरा, बिलखिरिया, फंदा, कजलीखेड़ा और मुगालियाकोट इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए गुड न्यूज़ है। उपरोक्त सभी इलाकों के लिए 9 नए रूट बनाए गए हैं। इन पर सिटी बस सर्विस शुरू की जाएगी।
सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। भोपाल के आसपास 25 किलोमीटर तक के दायरे में BCLL (भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड) की बसों की सेवाएं प्रारंभ की जाएगी। इनके कारण उन नागरिकों को फायदा होगा जो अब तक किसी दूसरे लोकल ट्रांसपोर्टेशन पर निर्भर करते थे और अक्सर आरटीओ द्वारा निर्धारित से ज्यादा किराया अदा करना पड़ता था।
सिटी बसों को भोजपुर तक चलाने से राजधानी समेत आसपास के इलाकों के लोगों को बड़ा फायदा होगा। वे कम किराए में भोपाल से भोजपुर आ-जा सकेंगे। भोजपुर में दुनिया का सबसे बड़ा शिवलिंग है। इसके चलते बड़ी संख्या में लोग दर्शन करने के लिए वहां जाते हैं। अब तक बसों की सीधी कनेक्टिविटी नहीं है।