भोपाल– नफरत के समय में कुछ अच्छी खबर सामने आयी है, BJP नेत्री की गौ शाला से सैकड़ो गायों का कंकाल मिलने से आहत पास के ललरिया गांव के मुसलमान भूसा व्यापारियों ने एक साल तक निःशुल्क भूसा देने का एलान किया,इन व्यापारियों ने बैरसिया की गोशालाओं को निःशुल्क 800 क्विंटल भूसा अगले एक साल तक देने की घोषणा बैरसिया SDM से की है.
दरअसल ये लोग राजधानी के पास बैरसिया में बीजेपी नेत्री निर्मला देवी शांडिल्य की गौशाला में सैकड़ों गायों की लाशें मिलने में हुए खुलासे के बाद गायों को भुखमरी से मौत से बचाने आगे आये हैं. गौशाला में गायों को चूने का पानी पिलाकर मारा जा रहा था। वहीं उनके चमड़े और हड्डियों का इस्तेमाल व्यापार में होता था।दरअसल ये खुलासा गौशाला के आस-पास रहने वाले ग्रामीणों ने किया है। गौशाला में कुआं बनाकर गायों की लाशें फेंकी हुई है। जबकि जगह-जगह कंकालों का ढेर लगा हुआ है। गौशाला के पीछे सैकड़ों गायों के शव पड़े हुए हैं। इस मामले में भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।
from fb wall of pankaj-prajapati