भोपाल:भोपाल नगर निगम ने भोपाल के पंजीकृत वास्तुविदों को एक नोटिस जारी करते हुए पिछले तीन वर्षों में स्वीकृत करवाए गए नक़्शे,उनका सार्टिफिकेट और बने निर्माण की फोटो माँगी है इसके पीछे निगम के नगर निवेशक ने तर्क दिया है की यदि स्वीकृति से अधिक निर्माण की शिकायत आती है तो वास्तुविद का पंजीयन बिना सुनवाई निरस्त कर दिया जाएगा एवं इसकी सूचना काउन्सिल को भेज वहां से भी पंजीयन निरस्त करवा दिया जाएगा।
निर्माण नियम के अंतर्गत हो यह जिम्मेदारी वास्तुविद के अलावा निगम के इंजीनियरों की भी होती है लेकिन उन्हें इस जिम्मेदारी से दूर रखा गया है,निगम के इस तानाशाही रवैये से वास्तुविदों में हड़कंप मचा हुआ है एवं रोष भी है.
इस तरह का नोटिस दे कर नगर निगम स्वयं फंसता नजर आ रहा है यह नोटिस भविष्य के लिए वास्तुविदों एवं निगम दोनों के लिए परेशानी खड़ा करने वाला साबित होगा यह तय है.