भोपाल– राजधानी के कटारा हिल्स क्षेत्र में संरक्षित वन्य क्षेत्र में आज संरक्षित वन्य क्षेत्र इकोलोजिकल पार्क में पुनर्पौधारोपण के नाम पर परिवारजनों के साथ जम कर शराबखोरी और मांसाहार का लुत्फ़ उठाया.इस आयोजन में पहले सूख गए पौधों के स्थान पर नवीन पौधे लगाने का प्रोजेक्ट बनाया गया और उस मद से भोपाल के आला आईएफएस अधिकारीयों ने परिजनों के साथ अय्याशी की.
पार्टी में इकोलोजिकल पार्क के लान स्थित हट में बाकायदा बार बनाया गया एवं शराब परोसी गयी जब हमारे संवाददाता वहां पहुंचे तो कुछ महिलायें शराब पी रही थीं उनके साथ एक युवक भी था ,बार काउंटर पर खड़े वेटर ने हमें फोटो खींचते देख टेबल से शराब की बोतलें हटानी शुरू की दी थीं ,ब्लैक लेवल जैसी महंगी शराब का इस आयोजन में जम कर उपयोग हुआ.मांस और मदिरामय यह वृक्षारोपण कार्यक्रम अन्धेरा होने तक चलता रहा.
एक काले रंग के LABRADOR नस्ल के कुत्ते की एक नौकर एवं एक नौकरानी के संरक्षण में सेवा की जा रही थी ,पूछने पर गर्व से उस परिचारक ने बताया की यह SUBODH KUMAR नामक अधिकारी का कुत्ता है जबकि मुख्य द्वार पर स्पष्ट लोखा है पालतू जानवर अन्दर लाना मना है.
जब हमने H S MISHRA वनमंडलाधिकारी से पूछा की यहाँ पार्टी में शराब और मांस परोसा गया है तो वे बोले रामायण पर चर्चा करने एकत्र हुए थे जबकि प्राप्त विडिओ में फ़िल्मी गाने गाये जाने की स्पष्ट आवाज है. मप्र के वन कटते जा रहे हैं अब ऐसे झूठे ,अय्याश अधिकारीयों से क्या उम्मीद लगाई जाए कि मप्र के वन इनके हाथों में सुरक्षित हैं.
वहां पदस्थ वन विभाग के कर्मचारी इस पार्टी में सेवारत थे सूत्रों ने बताया ये सब भ्रष्टाचार के गंभीर आचरण में लिप्त हैं एवं ऐसी पार्टियाँ अक्सर यहाँ होती रहती हैं.
जब हमने DFO साहब से पूछा इस आयोजन का खर्च किसने किया तो वे चुप्पी साध गए ,मजे की बात तो यह की वृक्षारोपण का कार्य सुबह से लेकर शाम ढलने तक चलता रहा ,जहां मप्र शासन आर्थिक तंगी से जूझ रहा है वहीँ ये आला अधिकारी शासकीय पैसों पर अपनी अय्याशी परिवार सहित कर पैसा लुटा रहे हैं. वन-मंत्री से हमने बात करने की कोशिश की लेकिन हमेशा की तरह उनके फोन की घंटी अनवरत जाती रही लेकिन फोन हमेंशा की तरह नहीं उठा.