इस्लामाबाद : पाकिस्तान के पूर्व सैन्य तानाशाह परवेज मुशर्रफ को मंगलवार को बेनजीर हत्याकांड में 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया है। यह आदेश पाक की एक आतंक निरोधी अदालत ने दिया है।
गौर हो कि पाकिस्तान की एक आतंकवाद-निरोधी अदालत ने वर्ष 2007 में पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की हत्या के मामले में तीन दिन पहले पूर्व सैन्य शासक परवेज मुशर्रफ को 30 अप्रैल तक संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) की हिरासत में भेजा था। रावलपिंडी की आतंकवाद निरोधी अदालत के न्यायाधीश चौधरी हबीब-उर-रहमान ने काफी कम देर की सुनवाई में मुशर्रफ की हिरासत संबंधी एफआईए का आग्रह मंजूर कर लिया। एफआईए के वकील ने न्यायाधीश को बताया कि वे मुशर्रफ की हिरासत चाहते हैं ताकि उनसे बेनजीर की हत्या मामले में पूछताछ की जा सके।
बीते रविवार को हुई पूछताछ के दौरान मुशर्रफ ने बेनजीर के कत्ल में अपनी संलिप्तता से इनकार करते हुए कहा था कि पूर्व प्रधानमंत्री की हत्या सुरक्षा में खामी की वजह से हुई और सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी रहमान मलिक के हाथों में थी।
न्यायाधीश ने एफआईए को निर्देश दिया कि वह मुशर्रफ को फिर 30 अप्रैल को अदालत में पेश करें। जिसके बाद आज मुशर्रफ को कोर्ट में पेश किया गया और अदालत ने यह फैसला सुनाया।