ढाका : बांग्लादेश की एक अदालत ने 13 साल पहले हुई एक हिंदू नेता की हत्या के मामले में पांच लोगों को मौत और तीन अन्य को उम्रकैद की सजा सुनाई है। बागहरहाट के जिला एवं सत्र न्यायाधीश एस एम सोलैमन ने इन लोगों को कल सजा सुनाई। इनमें से सात लोग अब भी फरार हैं।
इस मामले में नौ लोगों को बरी कर दिया गया। अभियोजन पक्ष के वकीलों और पुलिस का कहना है कि भगोड़े दोषियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है। हिंदू नेता कालीदास बैरल की 20 अगस्त, 2000 को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।