Saturday , 21 September 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » धर्मंपथ » हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई मीडिया का खून खौला, खूब की खिंचाई

हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई मीडिया का खून खौला, खूब की खिंचाई

watsonlमेलबॉर्न। हैदराबाद में टीम इंडिया के हाथों करारी शिकस्त झेलने वाली कंगारू टीम के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई मीडिया का खून खौल उठा। इस हार के लिए उन्होंने अपनी टीम की जमकर खिंचाई की है। कंगारू टीम की हार आज ऑस्ट्रेलियाई अखबारों की सूर्खियां बनी हुई हैं। अखबारों ने शीर्षक में साफ-साफ लिखा है कि हैदराबाद में कल हत्या हुई या आत्महत्या? (वाज इट मर्डर और सुसाइड इन हैदराबाद यस्टर्डे?)

ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने अपने क्रिकेटरों को कमजोर योद्धा करार दिया है। उन्होंने कप्तान क्लार्क के प्रति थोड़ी नरमी जरूर दिखाई है लेकिन उन्हें कड़े फैसले लेने की सलाह भी दे डाली। मीडिया रिपो‌र्ट्स में कहा गया है कि अब वक्त आ गया है कि क्लार्क कड़े फैसले लें। संडे मॉर्निग हेराल्ड के अनुसार हैदराबाद में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों का प्रदर्शन किसी आपराधिक दृश्य से कम नहीं था, जिसका गवाह कोई भी ऑस्ट्रेलियाई प्रशंसक नहीं बनना चाहेगा। चेन्नई के बाद हैदराबाद में जिस तरह से उनके खिलाडि़यों ने घुटने टेके, वह एक काला दिवस बन गया।

कप्तान क्लार्क के बारे में राहतभरी टिप्पणी करते हुए लिखा गया है कि चेन्नई और हैदराबाद में वे अकेले ऐसे खिलाड़ी रहे, जिन्होंने हिम्मत दिखाई। उन्होंने ऐसे वक्त में रन बनाए, जब टीम को उसकी सख्त जरूरत थी, लेकिन उनके बाकी के योद्धाओं ने भारतीय गेंदबाजों के आगे आत्मसमर्पण कर दिया। एक अन्य अखबार ने हैदराबाद टेस्ट को हॉरर शो करार दिया। अखबार में कहा है कि मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई खिलाडि़यों में जीत का जज्बा बिलकुल नहीं है, लेकिन क्लार्क को अब कड़े फैसले लेने ही होंगे, नहीं तो सारी जिम्मेदारी उनके सिर आ जाएगी।

हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई मीडिया का खून खौला, खूब की खिंचाई Reviewed by on . मेलबॉर्न। हैदराबाद में टीम इंडिया के हाथों करारी शिकस्त झेलने वाली कंगारू टीम के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई मीडिया का खून खौल उठा। इस हार के लिए उन्होंने अपनी टीम की जम मेलबॉर्न। हैदराबाद में टीम इंडिया के हाथों करारी शिकस्त झेलने वाली कंगारू टीम के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई मीडिया का खून खौल उठा। इस हार के लिए उन्होंने अपनी टीम की जम Rating:
scroll to top