Sunday , 22 September 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » धर्मंपथ » कंगारुओं को स्पिनर को खेलना नहीं आता: गांगुली

कंगारुओं को स्पिनर को खेलना नहीं आता: गांगुली

gangulyमोहाली। मोहाली में तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रिलाय की हार पर सबसे पहले भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कमेंट किया। उन्होंने कहा कि कंगारुओं के पास वह बल्लेबाज नहीं है जो स्पिनर को खेले सके और वह स्पिनर नहीं है जो विकेट निकाल सके। साथ ही गांगुली ने ये भी कहा कि अगर टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करती है तो 3 दिन में भी मैच का नतीजा आ सकता है।

गौरतलब है कि तीसरे टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हरा दिया और सीरीज में 3-0 की बढ़त ले ली है। गांगुली ने कहा कि वह ऑस्ट्रेलिया टीम की रेटिंग नहीं कर रहे हैं पर 1996 से अब तक ये ऑस्ट्रेलिया की सबसे खराब टीम है जिसने भारत का दौरा किया था।

गांगुली ने ऑस्ट्रेलिया की अनुशासनहीनता को इसका जिम्मेदार नहीं माना। उनका कहना था कि मैदान पर आप जितने भी अनुशासित हैं खेलने की कला आनी चाहिए तभी अनुशासन का मतलब रह जाता है। मैंने पूर्व कोच जॉन बुकानन का बयान पढ़ा । न्होंने 4 खिलाड़ियों को बाहर निकालने के फैसले को सही करार दिया था। इस पर मुझे विश्वास ही नहीं हुआ। गांगुली ने यह भी कहा कि अगर टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करती है तो 3 दिन में ही मैच का नतीजा आ सकता है।

कंगारुओं को स्पिनर को खेलना नहीं आता: गांगुली Reviewed by on . मोहाली। मोहाली में तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रिलाय की हार पर सबसे पहले भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कमेंट किया। उन्होंने कहा कि कंगारुओं के पास वह बल्लेब मोहाली। मोहाली में तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रिलाय की हार पर सबसे पहले भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कमेंट किया। उन्होंने कहा कि कंगारुओं के पास वह बल्लेब Rating:
scroll to top