Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 फिलहाल बीजेपी-जेडीयू साथ हैं, कल किसने देखा है : नीतीश | dharmpath.com

Monday , 25 November 2024

Home » धर्मंपथ » फिलहाल बीजेपी-जेडीयू साथ हैं, कल किसने देखा है : नीतीश

फिलहाल बीजेपी-जेडीयू साथ हैं, कल किसने देखा है : नीतीश

nitish yadavपटना: बिहार में आगामी लोकसभा चुनाव में साथ रहने पर सीटें बढ़ने और अलग होने पर दोनों दलों को नुकसान होने के बारे में लगाए जा रहे कयासों पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि उनका गठबंधन कायम है।

एक सर्वेक्षण के अनुसार, जेडीयू और बीजेपी के साथ रहने पर वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की सीटें बढ़ने और अलग होने पर दोनों दलों को नुकसान की बात कही गई है।

पिछले कुछ समय के दौरान नीतीश कुमार द्वारा दिए गए बयानों के कारण बीजेपी और जेडीयू के अलग होने को लेकर लगाई जा रही अटकलों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, हममें और आपमें से किसी ने कल नहीं देखा है। जीवन का ठिकाना नहीं रहता, तो बाकी चीजों का क्या ठिकाना।

पटना स्थित मुख्यमंत्री आवास 1, अणे मार्ग पर आयोजित जनता दरबार के बाद संवाददाताओं से नीतीश ने कहा, हम लोगों का गठबंधन कायम है। उन्होंने कहा जेडीयू और बीजेपी का गठबंधन लंबे समय से चला आ रहा है और गठबंधन में शामिल घटक दलों का अलग-अलग दृष्टिकोण और उनकी अपनी-अपनी राजनीतिक दिशा होती है। हर दल का अपना स्वतंत्र कार्यक्रम होता है। उन्होंने कहा कि सभी दल समय-समय पर अपने कार्यक्रमों का उल्लेख करते हैं और गठबंधन में सभी बातों को ध्यान में रखकर उन पर चर्चा की जाती है।

नीतीश ने कहा, हमने भी अपनी बात कही है और बीजेपी के लोग भी अपनी बात कहते हैं और जब साथ बैठेंगे, तो सारी बातों पर चर्चा होगी और उस पर बोलने का अभी सही समय नहीं है। उल्लेखनीय है कि बिहार की 40 लोकसभा सीटों में से एनडीए की 34 सीटों में जेडीयू 22 और बीजेपी द्वारा जीती गई 12 सीटें शामिल हैं।

बीजेपी द्वारा गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री का उम्मीदवार बनाए जाने पर एनडीए के भविष्य के बारे में पूछे जाने पर नीतीश ने कहा, हमें अगर-मगर में बातें नहीं करनी चाहिए। नीतीश ने मोदी का उनका नाम लिए बिना कहा कि खगड़िया में सभा में कुछ प्रदर्शनकारियों के गैर-अनुशासित कृत्य के बावजूद उन्होंने अपनी सभा जारी रखी थी और मधुबनी में आगजनी और हिंसा की घटना के कारण वहां की विधि-व्यवस्था की समीक्षा के लिए अधिकार यात्रा को रद्द किया था।

गौरतलब है कि नरेंद्र मोदी ने नीतीश का नाम लिए बिना रविवार को कहा था कि लोकप्रियता का दावा करने वाले मुख्यमंत्री को प्रदर्शनकारियों के चलते यात्रा रद्द करनी पड़ी थी। नीतीश की सेवा यात्रा के दौरान गोपालगंज में बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री का उम्मीदवार बताया जाने वाला पोस्टर लगाए जाने के बारे पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि पोस्टर वगैरह कौन लगाता है, इस ओर वह ध्यान नहीं देते।

सेवा यात्रा के दौरान दरभंगा में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान बीजेपी सांसद कीर्ति झा आजाद द्वारा उन्हें झिड़के जाने का आरोप लगाए जाने के बारे में पूछे जाने पर नीतीश ने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं हुई है। अखबार में आजाद के बयान को देखकर पीड़ा पहुंची है।

फिलहाल बीजेपी-जेडीयू साथ हैं, कल किसने देखा है : नीतीश Reviewed by on . पटना: बिहार में आगामी लोकसभा चुनाव में साथ रहने पर सीटें बढ़ने और अलग होने पर दोनों दलों को नुकसान होने के बारे में लगाए जा रहे कयासों पर प्रतिक्रिया देते हुए म पटना: बिहार में आगामी लोकसभा चुनाव में साथ रहने पर सीटें बढ़ने और अलग होने पर दोनों दलों को नुकसान होने के बारे में लगाए जा रहे कयासों पर प्रतिक्रिया देते हुए म Rating:
scroll to top