वाराणसी। दरभंगा घाट पर मंगलवार की देर रात दंपती समेत तीन लोगों ने फोटो खीचने का विरोध करने पर नागा साधुओं के साथ मारपीट व उनके टेंट में आग लगाने की कोशिश की। सूचना पाकर पहुंची पुलिस उत्पात मचा रहे लोगों को पकड़कर थाने ले जाने लगी तो एक आरोपी की पत्नी ने सिपाहियों को दांत काट लिया। महिला पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद महिला को काबू में किया। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया। बाद में महिला को थाने से जमानत दे दी गई।
दशाश्वमेध के खालिसपुर निवासी राजेश यादव व देवनाथपुरा के सरोज कुमार चौरसिया अपनी पत्नी के साथ रात करीब एक बजे घाट पर पहुंचे। दोनों युवक नशे में धुत थे और नागा साधुओं की फोटो खींचने लगे। एक नागा ने विरोध किया तो उससे मारपीट करने लगे। टेंट में भी आग लगाने का प्रयास किया तो किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। फैंटम दस्ते ने सभी को काबू में करने की कोशिश की लेकिन उनका बस नहीं चला और उन्होंने दशाश्वमेध थाने से फोर्स भेजने को कहा। सीओ दशाश्वमेध फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस तीनों को गिरफ्तार कर थाने ले जाने लगी। उसी दौरान सरोज की पत्नी ने पिंटू सिंह व दीपक सिंह नामक सिपाहियों को दांत काट लिया। दोनों सिपाही राजेश व सरोज को पकड़े थे। सिपाहियों ने मंडलीय अस्पताल में उपचार कराया। दशाश्वमेध थाने में सभी के खिलाफ दंगा करने, लोकसेवक के कार्य में बाधा डालने, आग लगाने तथा अनुचित साधन का प्रयोग करने का मामला दर्ज किया गया है।