Asia Cup 2022: एशिया कप के फाइनल से पहले सुपर 4 के आखिरी मैच में भिड़े पाकिस्तान और श्रीलंका के मैच में श्रीलंका ने बाजी मार ली. उम्मीद थी कि दोनों टीमें आज फाइनल मैच की तैयारी के तौर पर इस मैच को वॉर्मअप मैच की तरह लेंगी और बेखौफ होकर क्रिकेट खेलेंगी. लेकिन श्रीलंका के गेंदबाजों ने ऐसा होने न दिया.उन्होंने पाकिस्तान की पारी सिर्फ 121 रन पर ही समेट दी, जबकि 122 रन का साधारण सा लक्ष्य 17 ओवर में ही 5 विकेट से अपने नाम कर लिया. उसकी इस जीत में लेग स्पिनर वनिंदु हसरंगा और बल्लेबाजी में पथुम निसांका का रोल अहम रहा. श्रीलंका की यह इस टूर्नामेंट में लगातार चौथी जीत है.
ब्रेकिंग न्यूज़