जोधपुर।। नाबालिग लड़की से यौन शोषण के आरोप में घिरे आसाराम के बारे में उनके सेवादार शिवा ने पुलिस को कई अहम जानकारियां दी हैं। राजस्थान के अडिशनल एडवोकेट जनरल आनंद पुरोहित ने सेशन कोर्ट को बताया कि शिवा ने पुलिस को बताया है कि आसाराम महिलाओं से नियमित रूप से अकेले में ‘ध्यान की कुटिया’ में उनका इलाज करने के लिए मिलते थे।
पुलिस को उम्मीद है कि शिवा के पास आसाराम के एकांतवास की सीडी है। शिवा की हिरासत बढ़ाने के लिए पुलिस ने कोर्ट में कहा कि उसके पास आसाराम की सीडी और क्लिपिंग हैं। इनकी बरामदगी के लिए अहमदाबाद जाना पड़ेगा, इसलिए पांच दिन का रिमांड बढ़ाया जाए। कोर्ट ने पुलिस को तीन और दिनों के लिए शिवा की हिरासत दे दी।
आनंद पुरोहित ने कहा कि शिवा ने जो जानकारी दी है, उससे आसाराम के खिलाफ केस मजबूत होता है। रविवार को पुलिस ने शिवा को गिरफ्तार किया था और तब से उससे पूछताछ की जा रही है। जांचकर्ताओं का दावा है कि उनके पास इस बात के पुख्ता सबूत हैं कि नाबालिग लड़की को छिंदवाड़ा से जोधपुर लाने की साजिश में आसाराम, शिवा और होस्टल की वॉर्डन शिल्पी शामिल थी।
पुलिस का कहना है कि फोन कॉल डीटेल बताते हैं कि शिल्पी, आसाराम और पीड़ित के परिवार के साथ लगातार संपर्क में थी और यौन शोषण की घटना से पहले दोनों के बीच काफी बातें हुई हैं। जांच से जुड़े अधिकारियों का मानना है कि है कि शिल्पी और आसाराम ने पीड़ित लड़की की स्थिति पर बात की और शिल्पी ने उन्हें भरोसा दिलाया कि उन्हें लड़की को ‘रोगमुक्त’ करने का मौका मिलेगा।
शिवा को कथित पीड़ित लड़की को जोधपुर रेलवे स्टेशन से आसाराम के आश्रम तक लाने का काम सौंपा गया था। शिवा ने बताया कि वह पीड़ित लड़की और उसके परिवार को लेने खुद स्टेशन नहीं गया बल्कि उसने उन्हें ऑटो से आने के लिए कह दिया और वह फोन से उनके संपर्क में रहा।
जांच अधिकारियों का मानना है कि मुमकिन है कि इन लोगों के बीच एसएमएस भी हुए होंगे, जिसे रीट्रीव करने की कोशिश की जा रही है।