Asaduddin Owaisi News: एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने असम मुस्लिम विवाह अधिनियम निरस्त करने को लेकर बीजेपी और असम के सीएम पर निशाना साधा है. ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख ने कहा कि वे (बीजेपी) ऐसा करके शरीयत छीनना चाहते हैं.
उन्होंने आगे कहा, ‘निकाह में खुतबा कौन पढ़ेगा. अब अगर मुस्लिम असम में शादी करते हैं, तो न तो कोई ‘काजी’ (शादी कराने वाला व्यक्ति) होगा और न ही दुल्हन को ‘मेहर’ (यह शरिया के अनुसार एक धार्मिक आवश्यकता है) मिलेगी.’ हैदराबाद में एक जनसभा के दौरान उन्होंने आरोप लगाया, ‘विशेष विवाह अधिनियम के तहत सभी जोड़ों का पंजीकरण कराना जरूरी है.