नई दिल्ली: बिजली−पानी के बिलों में हो रही बेतहाशा बढ़ोतरी को मुद्दा बनाकर अरविंद केजरीवाल आज से बेमियादी उपवास पर बैठे हैं। केजरीवाल इस बार किसी मंच या मैदान की बजाय सुंदरनगरी इलाके के एक घर में उपवास पर बैठे हैं। इस दौरान उनकी पार्टी आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता दिल्ली के सभी नगर निगम वार्ड्स में धरना देंगे और घर-घर जाकर लोगों को इस आंदोलन से जोड़ने की कोशिश करेंगे।
केजरीवाल ने जनता से अपील की है कि वह बेखौफ होकर बिजली और पानी का बिल भरना बंद कर दें। केजरीवाल ने तो यहां तक कह दिया कि नवंबर में जब उनकी सरकार आएगी तो बिल न भरने वालों के खिलाफ दर्ज सभी केस वापस ले लिए जाएंगे। महंगी बिजली का मुद्दा उठाने वाली बीजेपी पर भी केजरीवाल ने निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने कांग्रेस के साथ हाथ मिला लिया है और उनका आंदोलन बस दिखावा है।