Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 भारतीय वेब 3 सोशल मीडिया ऐप चिंगारी में Aptos Labs का निवेश | dharmpath.com

Friday , 11 April 2025

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » व्यापार » भारतीय वेब 3 सोशल मीडिया ऐप चिंगारी में Aptos Labs का निवेश

भारतीय वेब 3 सोशल मीडिया ऐप चिंगारी में Aptos Labs का निवेश

February 10, 2023 9:31 am by: Category: व्यापार Comments Off on भारतीय वेब 3 सोशल मीडिया ऐप चिंगारी में Aptos Labs का निवेश A+ / A-

नई दिल्ली: एप्टोस (Aptos) ब्लॉकचैन को लॉन्च करने वाली टीम एप्टोस लैब्स ने दुनिया के सबसे तेजी से बढ़ते ऑन-चेन शॉर्ट वीडियो ऐप चिंगारी में इक्विटी निवेश किया है. नई पूंजी का उपयोग चिंगारी द्वारा यूजर्स को बढ़ाने , प्रोडक्ट डेवेलपमेंट, इंजीनियरिंग में तेजी लाने और वैश्विक विस्तार के लिए किया जाएगा. Aptos Labs टीम इससे पहले कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के साथ निवेश कर चुकी है.

चिंगारी 2023 की दूसरी तिमाही तक एप्टोस नेटवर्क पर अपना अपग्रेडेड एप्लिकेशन लॉन्च करेगा. एप्टोस नेटवर्क सुरक्षा को प्राथमिकता देता है और चिंगारी के लिए लाखों अतिरिक्त यूजर्स के लिए फायदेमंद साबित होगा. वर्तमान में, यह 2.2 मिलियन से अधिक सक्रिय वॉलेट युजर्स के साथ सोलाना ब्लॉकचेन पर बनाया गया है.

Aptos में जाने के साथ, शॉर्ट वीडियो ऐप अपने यूजर्स बेस को और बढ़ाने की योजना बना रहा है. वर्तमान में, ऐप भारत, संयुक्त अरब अमीरात, इंडोनेशिया, तुर्की और अमेरिका में लाखों उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध है. फर्म आने वाले समय में अधिक उभरते और रणनीतिक बाजारों में लॉन्च करने की योजना बना रही है. चिंगारी ने FY22 में $6.4 मिलियन और वर्ष 2023 के पहले महीने में $700k का राजस्व अर्जित किया.

चिंगारी के सीईओ और सह-संस्थापक सुमित घोष ने कहा कि एप्टोस लैब्स के पास अपार अनुभव है और हम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के निर्माण और विस्तार में उनकी विशेषज्ञता का लाभ उठाएंगे. एप्टोस लैब्स के साथ साझेदारी निकट भविष्य में नए बाजारों की ओर विस्तार करने से पहले भारतीय वेब3 पारिस्थितिकी तंत्र में एक मजबूत नींव और केस स्टडी का मार्ग प्रशस्त करेगी. यह एक महत्वपूर्ण साझेदारी है जिसे चिंगारी पहले एक बिलियन ऑन-चेन उपयोगकर्ताओं के लिए तैयार करेगा.

एप्टोस के सीईओ और सह-संस्थापक शेख ने कहा कि अनगिनत प्लेटफॉर्म और अलग-अलग समुदायों वाली दुनिया में, क्रिएटर्स के लिए अपनी सामग्री का प्रबंधन करना और अपने फॉलोअर्स को बढ़ाना और बनाए रखना असंभव है. चिंगारी की टीम ने यूजर्स के साथ बातचीत करने के लिए रचनाकारों के लिए नए तरीके विकसित किए हैं और हम उनकी टीम को नया करते देखने के लिए उत्सुक हैं.

भारतीय वेब 3 सोशल मीडिया ऐप चिंगारी में Aptos Labs का निवेश Reviewed by on . नई दिल्ली: एप्टोस (Aptos) ब्लॉकचैन को लॉन्च करने वाली टीम एप्टोस लैब्स ने दुनिया के सबसे तेजी से बढ़ते ऑन-चेन शॉर्ट वीडियो ऐप चिंगारी में इक्विटी निवेश किया है. नई दिल्ली: एप्टोस (Aptos) ब्लॉकचैन को लॉन्च करने वाली टीम एप्टोस लैब्स ने दुनिया के सबसे तेजी से बढ़ते ऑन-चेन शॉर्ट वीडियो ऐप चिंगारी में इक्विटी निवेश किया है. Rating: 0
scroll to top