Sunday , 22 September 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » धर्मंपथ » एंटी रेप बिल पर आज फिर बैठक, मसौदे पर लगेगी मुहर!

एंटी रेप बिल पर आज फिर बैठक, मसौदे पर लगेगी मुहर!

sushilshindeeनई दिल्ली। कैबनेट में मतभेद होने के बावजूद एंटी रेप बिल के मसौदे पर सहमति के आसार दिखने लगे हैं। वित्त मंत्री पी चिदंबरम की अध्यक्षता में गठित जीओएम की आज इस पर बैठक होगी। उम्मीद है कि आज की बैठक में जीओएम इस बिल पर सहमति कायम कर इसे कैबिनेट को भेज सकता है।

सूत्रों के मुताबिक यौन उत्पीड़न को बलात्कार ही कहा जाएगा। कांग्रेस के कुछ नेताओं को ये भी लगता है कि इस बिल को ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड से चुनौती दी जा सकती है। इस मसले पर 18 मार्च को सर्वदलीय बैठक भी बुलाई गई है।

सरकार को ये भी डर है कि ये बिल सिलेक्ट कमेटी में न चला जाए और इस बिल का हाल भी कहीं लोकपाल बिल जैसा न हो जाए। इस बिल को 20 मार्च को संसद में पेश किया जाना है। कल इस पर जीओएम की बैठक हुई थी। बैठक के बाद चिदंबरम ने कहा कि बुधवार को एक और बैठक के बाद गुरुवार को कैबिनेट में इसे पेश कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस मसौदे पर सर्वदलीय बैठक 18 मार्च को बुलाई गई है।

एंटी रेप बिल पर आज फिर बैठक, मसौदे पर लगेगी मुहर! Reviewed by on . नई दिल्ली। कैबनेट में मतभेद होने के बावजूद एंटी रेप बिल के मसौदे पर सहमति के आसार दिखने लगे हैं। वित्त मंत्री पी चिदंबरम की अध्यक्षता में गठित जीओएम की आज इस पर नई दिल्ली। कैबनेट में मतभेद होने के बावजूद एंटी रेप बिल के मसौदे पर सहमति के आसार दिखने लगे हैं। वित्त मंत्री पी चिदंबरम की अध्यक्षता में गठित जीओएम की आज इस पर Rating:
scroll to top