Covid Sub-variant JN 1: पूरी दुनिया को हिलाकर रख देने वाली कोरोना महामारी अभी भी हमारा पीछा नहीं छोड़ रही है. बीते कुछ समय से इसके मामलों में कमी देखने मिल रही है, लेकिन एक बार फिर से वायरस ने अपने पैर पसारना शुरू कर दिए हैं. दरअसल, केरल में कोरोना वायरस के नए सब वेरिएंट जेएन.1 (Covid Sub-variant JN.1) का पहला मामला सामने आया है. न्यूज़ एजेंसी पीटीआई-भाषा के मुताबिक, 79 वर्षीय महिला के नमूना की 18 नवंबर को आरटी-पीसीआर जांच की गई थी, जो संक्रमित पाया गया. महिला में इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारियों (आईएलआई) के हल्के लक्षण थे और वह कोविड-19 से उबर चुकी है.
भारतीय SARS-CoV-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (INSACOG) के चीफ डॉक्टर एनके अरोड़ा ने ANI से बात करते हुए कहा, नवंबर में रिपोर्ट किया गया था और इस वेरिएंट को अलग कर दिया गया. यह BA.2.86 का एक सब वेरिएंट है. हमारे पास JN.1 के कुछ मामले हैं.