भारतीय मूल की सीनेटर कमला हैरिस ने अमेरिकी उप-राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवारी स्वीकार कर ली है और इसी के साथ वह किसी प्रमुख राजनीतिक पार्टी से इस अहम राष्ट्रीय पद का टिकट पाने वाली पहली भारतीय-अमेरिकी और पहली अश्वेत महिला बन गई हैं.
न्यूयॉर्क- अमेरिका में नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी ने औपचारिक तौर पर जो बाइडेन को राष्ट्रपति और भारतीय मूल की सीनेटर कमला हैरिस को उप-राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया है.
बाइडेन को मंगलवार को डेमोक्रेटिक (पार्टी के) राष्ट्रीय सम्मेलन (डीएनसी) के दूसरे दिन औपचारिक तौर पर राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किया गया.
डेमोक्रेटिक पार्टी के सदस्य एवं अमेरिका के दो पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन और जिमी कार्टर तथा पूर्व विदेश मंत्री जॉन कैरी ने मंगलवार को उनके नाम पर मुहर लगा दी.
पूर्व विदेश मंत्री एवं रिपब्लिकन कोलिन पावेल ने भी 77 वर्षीय बाइडेन की उम्मीदवारी का समर्थन किया है.