जम्मू। विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. सुरेंद्र जैन ने कहा है कि उच्च न्यायालय के निर्देशों का पालन करते हुए अमरनाथ श्राइन बोर्ड समय रहते अमरनाथ यात्रा ट्रैक को चौड़ा कराए। सुविधाओं को यकीनी बनाए ताकि आने वाले अमरनाथ यात्रियों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े। सोमवार को बातचीत में डॉ. जैन ने कहा कि यात्रा को सुगम बनाने के लिए ट्रैक को खुला किया जाना जरूरी है। मगर अभी तक सरकार की ओर से ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं। अगर बोर्ड ने इस बार यात्रा व्यवस्था को सही नहीं किया तो विहिप को बड़े तौर पर आंदोलन छेड़ने के लिए सोचना पड़ सकता है। जैन ने कहा कि विहिप अमरनाथ यात्रियों को हर संभव सुविधा दिलाने के लिए प्रयासरत है। इसको देखते हुए विहिप इस साल की यात्रा में पांच सौ स्वयंसेवी कर्मियों की तैनाती करेगा, जिसके लिए बोर्ड भी आग्रह कर चुका है।
शिवखोड़ी में अव्यवस्था- विहिप के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. सुरेंद्र जैन ने शिवखोड़ी स्थल पर श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं दिलाने पर जोर दिया है। उन्होंने कहा कि शिवखोड़ी एक पवित्र स्थल है, जहां देशभर के लोग आते हैं। शिवरात्रि के दिन यहां श्रद्धालुओं का अच्छा रश जुटा, मगर सरकार की ओर से कहीं बेहतर व्यवस्था नजर नहीं आई। सुविधाएं नही होने से श्रद्धालु दरबदर हुए। उन्होंने कहा कि शिवखोड़ी के आसपास के क्षेत्र को विकसित किया जाए, जिससे श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं मिल सके।