जम्मू। बाबा अमरनाथ के दर्शनों के लिए देशभर से आने वाले श्रद्धालुओं को हर संभव सुविधा मुहैया कराने के लिए प्रशासन ने अभी से कमान संभाल ली है। पीएचई, पीडीडी, नगर निगम सहित अन्य विभागों को भगवती नगर स्थित यात्री निवास में बिजली-पानी व साफ-सफाई के पुख्ता प्रबंध करने के निर्देश दिए गए हैं।
शहर में बिजली-पानी की भीषण किल्लत को देखते हुए प्रशासन को यह डर सताने लगा है कि कहीं बाबा बर्फानी के दर्शनों के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को बिजली की अघोषित कटौती व उसके कारण उत्पन्न पानी की भीषण समस्या का सामना न करना पड़े। मौजूदा स्थिति को देखते हुए डिप्टी कमिश्नर जम्मू अजीत साहू ने पीडीडी को विशेष निर्देश दिए हैं कि वे अभी से ऐसे इंतजाम करें कि यात्रा के दौरान यात्री निवासी में रहने वाले श्रद्धालुओं को नियमित बिजली आपूर्ति की जा सके। डीसी के निर्देश पर चीफ इंजीनियर पीडीडी शहनाज गोनी ने बिजली व्यवस्था को देखने के लिए असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के नेतृत्व में टीम का गठन करने को कहा। टीम में टेक्निकल फील्ड स्टाफ भी शामिल किया गया है, जो चौबीस घंटे ड्यूट पर तत्पर रहेगा। ऐसी ही व्यवस्था पीएचई विभाग की ओर से भी की गई है।