जम्मू, कड़े सुरक्षा प्रबंधों के बीच श्री अमरनाथ यात्रा के लिए पहला जत्था बृहस्पतिवार सुबह जम्मू से श्रीनगर रवाना हुआ। 28 को यात्रा बालटाल और पहलगाम से पवित्र गुफा की ओर बढ़ेगी।
यात्रा के आधार शिविर यात्री निवास भगवती नगर में बुधवार सुबह से ही देश के कोने-कोने से श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था, जो देर रात तक जारी रहा। बृहस्पतिवार सुबह करीब पांच बजे श्रद्धालुओं के पहले जत्थे को झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यात्रा का काफिला सुरक्षा बलों की कड़ी निगरानी में आधार शिविर बालटाल और पहलगाम पहुंचेगा। यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं में भारी उत्साह नजर आया। यात्री निवास में श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए एसआरटीसी का काउंटर, प्रोवीजन स्टोर, एटीएम, सिम बांटने के लिए विभिन्न कंपनियों के काउंटर, चिकित्सा शिविर, पर्यटन विभाग का पूछताछ केंद्र स्थापित किया गया है। यात्री निवास के बाहर भी दो लंगर शुरू हो गए हैं। तीन हजार से अधिक श्रद्धालु यात्रा के लिए पहुंच गए हैं। पंजीकरण स्लिप देखने पर ही श्रद्धालुओं को यात्रा पर जाने की इजाजत दी जा रही है।