एम्स, भोपाल में रेटिना – 2022 महोत्सव के दौरान कल शाम को सूफी संगीत ने बांधा समा
दिन भर की व्यस्तता भरी गतिविधियों के बाद]परिसर में उपस्थित छात्र और
संकाय सदस्य समान रूप से रात्रीकालीन सूफी संगीत कार्यक्रम तथा किंग की धुनों के साथ बहने का उत्सुकता से इंतजार कर रहे थे ।बैंड अधिरोहा – उफ्फ – ने रेटिना थीम – 'लाइव द मोमेंट' पर बल देते हुए इस शाम को
अविस्मरणीय बना दिया । इस सूफिया माहौल में सभी दर्शक बंध से गए थे और
कार्यक्रम के आकर्षण में एम्स का 1000 दर्शकों की क्षमता का सभागार भी छोटा पड़गया । कहने की जरूरत नहीं है कि यह शो पूरी तरह से हिट रहा ।
इसके बाद सभी दर्शक किंग की धुनों के साक्षी बनने के लिए मुख्य मंच के पास पहुंच
गए और युवा रैपर ने अपनी आकर्षक धुनों और संबंधित गीतों से सभी को मंत्रमुग्ध कर
दिया ।इस प्रकार रेटिना का एक दिन और व्यतीत हुआ तथा उम्मीदों व जोश से भरे तीन दिन
शेष हैं ।
ब्रेकिंग न्यूज़