तमिलनाडु: अन्नाद्रमुक के उप समन्वयक केपी मुनुसामी ने कहा, “बैठक में AIADMK ने सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित किया। AIADMK आज से BJP और NDA गठबंधन से सारे रिश्ते तोड़ रही है। भाजपा का राज्य नेतृत्व पिछले एक साल से लगातार हमारे पूर्व नेताओं, हमारे महासचिव EPS और हमारे कार्यकर्ताओं के बारे में अनावश्यक टिप्पणी कर रहा है।”
तमिलनाडु की अन्नाद्रमुक (AIADMK) ने आम चुनाव (Lok Sabha Election 2024) से कुछ महीने पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) और भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) से नाता तोड़ लिया है. चेन्नई में पार्टी कार्यालय में सांसदों, विधायकों और जिला प्रमुखों की बैठक में सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित होने के बाद AIADMK के उप महासचिव केपी मुनुसामी (AIADMK Deputy General Secretary KP Munusamy) ने औपचारिक रूप से अलग होने की घोषणा की.