नई दिल्ली – भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) में अग्निपथ योजना (Agnipath Yojna) के तहत भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म निकाले जा चुके हैं. जानकर हैरानी होगी की महज 6 दिन में ही 1.83 लाख परीक्षार्थियों ने इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन किया है. बता दें कि अग्निवीरों की भर्ती के लिए आवेदन के लिंक को 24 जून को एक्टिव किया गया था. इसके बाद 26 जून तक यानी महज तीन दिन में 56,960 आवेदन प्राप्त हुए थे. बता दें कि अग्निवीरवायु भर्ती परीक्षा (Agniveervayu Exam 2022) का आयोजन 24 जुलाई को किया जाएगा और इस बाबत आवेदन करने की आखिरी तारीख 5 जुलाई है.
इन चीजों में किया डिप्लोमा तो बन सकते हैं अग्निवीर वायु
मैकेनिकल स्ट्रीम
मैकेनिकल इंजीनियरिंग (फाउंड्री टेक्नोलॉजी)
मैकेनिकल इंजीनियरिंग (मशीन टूल मेंटिनेंस एवं रिपयेर्स)
मैकेनिकल इंजीनियरिंग
मैकेनिकल इंजीनियरिंग (डिजाइन एवं ड्रॉफ्टिंग)
मैकेनिकल इंजीनियरिंग (रेफ्रिजरेशन और एयर कंडीशनिंग)
प्रोडक्शन इंजीनियरिंग
इलेक्ट्रॉनिक्स और इंस्ट्रुमेंटेशन इंजीनियरिंग
इलेक्ट्रॉनिक्स (माइक्रोप्रोसेसर)
मैकेनिकल इंजीनियरिंग (फैब्रिकेशन टेक)
मैकेनिकल इंजीनियरिंग (टूल एंड डाई)
मैकेनिकल इंजीनियरिंग (प्रोडक्शन)
ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग
इलेक्ट्रॉनिक्स (रोबोटिक्स)
मैकेनिकल (एडवांस मैन्युफैक्चरिंग टेक्नोलॉजी)
मैन्युफैक्चरिंग इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी
मैकेनिकल इंजीनियरिंग (सीएडी, सीएएम डिजाइन एवं रोबोटिक्स)
इलेक्ट्रॉनिक्स और एवियोनिक्स
इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग
रेफ्रीजेरेशन एंड एयर कंडिशनिंग में एडवांस डिप्लोमा
मेकाट्रोनिक्स
इलेक्ट्रॉनिक्स (फाइबर ऑप्टिक्स)
इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स/आईटी स्ट्रीम
इलेक्ट्रानिक्स
एप्लाइड इलेक्ट्रॉनिक्स
कंप्यूटर इंजीनियरिंग
कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग
इलेक्ट्रॉनिक्स एवं टेलिकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग
इंडस्ट्रियल इलेक्ट्रॉनिक्स
टेलिकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग/टेक्नोलॉजी
कंप्यूटर साइंस एवं टेक्नोलॉजी
इंस्ट्रुमेंटेशन इंजीनियरिंग/टेक्नोलॉजी
इंस्ट्रुमेंटेशन एंड कंट्रोल इंजीनियरिंग
इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी