Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 ट्रक-कार की भिड़ंत के बाद दोनों वाहनों में लगी आग, दो लोग जिंदा जले | dharmpath.com

Friday , 22 November 2024

Home » राज्य का पन्ना » ट्रक-कार की भिड़ंत के बाद दोनों वाहनों में लगी आग, दो लोग जिंदा जले

ट्रक-कार की भिड़ंत के बाद दोनों वाहनों में लगी आग, दो लोग जिंदा जले

December 5, 2022 6:22 pm by: Category: राज्य का पन्ना Comments Off on ट्रक-कार की भिड़ंत के बाद दोनों वाहनों में लगी आग, दो लोग जिंदा जले A+ / A-

रीवा। जिले के चोरहटा थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर बाईपास जेपी ओवरब्रिज के पास रविवार-सोमवार की दरमियानी एक तेज रफ्तार कार और ट्रक के बीच सीधी भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई, जिससे कार में सवार दो लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई। सूचना मिलने पर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ पुलिस मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया। फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है।

पुलिस के अनुसार, हादसा रविवार की रात करीब 1:30 चोरहटा थाना क्षेत्र में हुआ। कार सवार दोनों व्यक्ति जेपी बाइपास के रास्ते रतहरा की ओर से आ रहे थे, जबकि ट्रक ट्रांसफार्मर लेकर सतना की ओर से प्रयागराज जा रहा था। इसी दौरान जेपी रोड बाइपास पर दोनों वाहनों के बीच आमने-सामने से टक्कर हो गई। टक्कर होने के बाद ट्रक कार को करीब 200 मीटर से अधिक घसीटकर ले गया। कार में सीएनजी किट लगी थी तथा घर्षण के कारण सीएनजी ने आग पकड़ ली। कार के साथ ट्रक में भी आग लग गई और दोनों वाहन देखते ही देखते धू-धू कर जलने लगे। कार के क्षतिग्रस्त होने से उसमें सवार दोनों लोग अंदर ही फंस गए थे। सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। बचाव कार्य भी किया, लेकिन बाहर निकालने से पहले कार सवार दोनों लोगों की जलने से मौत हो चुकी थी।

घटना की जानकारी लगते ही कलेक्टर मनोज पुष्प और पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन भी प्रशासनिक अमले के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया और मामले की जांच शुरू की। पुलिस को प्रारंभिक जांच में पता चला है कि कार क्रमांक एमपी 17 सीबी 968 अमित अग्रवाल बकिया कालोनी पड़रा के नाम से रजिस्टर्ड है।चोरहटा थाना प्रभारी निरीक्षक अवनीश पाण्डेय ने बताया कि मृतकों की पहचान अमित अग्रवाल निवासी ढेकहा (रीवा) और छोटेलाल शुक्ला निवासी पैपखरा हाल निवास दुबारी (रीवा) के रूप में हुई है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

ट्रक-कार की भिड़ंत के बाद दोनों वाहनों में लगी आग, दो लोग जिंदा जले Reviewed by on . रीवा। जिले के चोरहटा थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर बाईपास जेपी ओवरब्रिज के पास रविवार-सोमवार की दरमियानी एक तेज रफ्तार कार और ट्रक के बीच सीधी भिड़ं रीवा। जिले के चोरहटा थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर बाईपास जेपी ओवरब्रिज के पास रविवार-सोमवार की दरमियानी एक तेज रफ्तार कार और ट्रक के बीच सीधी भिड़ं Rating: 0
scroll to top