नई दिल्ली।। दिल्ली में गुरुवार को आरएसएस और बीजेपी के शीर्ष नेताओं की बैठक हो रही है। बैठक में बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह, नरेंद्र मोदी और उनकी पूरी टीम मौजूद होगी, लेकिन पार्टी के सीनियर नेता लालकृष्ण आडवाणी गैरमौजूद रहेंगे। बताया जा रहा है कि इस बैठक में नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने पर मुहर लग सकती है। हालांकि, इसकी घोषणा कब कई जाएगी, यह तय नहीं है। साथ ही बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कुछ अहम रणनीतिक फैसले भी हो सकते हैं।
दिल्ली के बसंत विहार इलाके में होने वाली इस बैठक में बीजेपी और आरएसएस के सीनियर नेता शामिल हो रहे हैं। बैठक में आरएसएस के प्रमुख मोहन राव भागवत भी मौजूद हैं। लेकिन, बैठक से ठीक पहले आडवाणी तमिलनाडु के लिए रवाना हो गए। वह वहां बीजेपी कार्यकर्ता के शोकसभा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे हैं। हालांकि, सूत्रों का कहना है कि आडवाणी आरएसएस के एक नेता से खासे नाराज हैं। बैठक में उस नेता की मौजूदगी के कारण ही आडवाणी ने अपना अलग कार्यक्रम बना लिया। साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि आडवाणी मान भले गए हों, लेकिन वह मोदी को पीएम कैंडिडेट के रूप में अब भी नहीं पचा पा रहे हैं।
यदि सूत्रों पर भरोसा करें तो मोदी को पीएम पद का उम्मीदवार बनाए जाने पर इस बैठक में मुहर लग सकती है। इसकी घोषणा भी जल्द किए जाने संभावना है। गौरतलब है कि नरेंद्र मोदी को आरएसएस के टॉप नेताओं का पूरा समर्थन हासिल है। कहा जा रहा है कि पार्टी की मंशा इस साल के अंत में 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों में मोदी की लोकप्रियता को भुनाना है। इसी से इस बात की संभावना जताई जा रही है कि विधानसभा चुनाव के को लेकर सितंबर में चुनाव आयोग की अधिसूचना से पहले पीएम कैंडिडेट के लिए मोदी के नाम की घोषणा की जा सकती है।