भोपाल-केंद्रीय गृह मंत्रालय ने गणतंत्र दिवस 2025 के लिए मध्य प्रदेश कैडर के चार आईपीएस अफसरों को प्रेसिडेंट मेडल दिया है। इसके अलावा 17 अधिकारियों व कर्मचारियों को मेरिटोरियस सर्विस अवॉर्ड से नवाजा गया है। इस बार किसी अधिकारी को गैलेंट्री अवॉर्ड यानी वीरता पदक नहीं मिला है।
अवॉर्ड प्रस्ताव भेजने के वक्त ये सभी अफसर जूनियर पदों पर थे, इसलिए इन्हें आईजी, डीआईजी, एसपी बताया गया है। अब ये सभी प्रमोट हो चुके हैं। बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा हर साल 15 अगस्त और 26 जनवरी को पुलिस और होमगार्ड सेवा से जुड़े अधिकारियों और कर्मचारियों को वीरता पदक, पुलिस सेवा पदक और सराहनीय सेवा पदक दिए जाते हैं।