Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 अडानी समूह का मार्केट कैप घटकर आया 10 लाख करोड़ के नीचे | dharmpath.com

Saturday , 12 April 2025

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » व्यापार » अडानी समूह का मार्केट कैप घटकर आया 10 लाख करोड़ के नीचे

अडानी समूह का मार्केट कैप घटकर आया 10 लाख करोड़ के नीचे

February 3, 2023 8:32 pm by: Category: व्यापार Comments Off on अडानी समूह का मार्केट कैप घटकर आया 10 लाख करोड़ के नीचे A+ / A-

Adani – Hindenburg Saga: गौतम अडानी की कंपनियों में हफ्ते भर का स्टॉक रूट शुक्रवार को भी जारी रहा. हिंडनबर्ग की रिसर्च रिपोर्ट सामने आने के बाद कंपनियों को झटके पर झटका झेलना पड़ रहा है. जिसके कारण शेयरों में गिरावट दर्ज की जा रही है. समूह के सभी स्टॉक आज के कारोबार के शुरुआती सत्र में गिर गए और उनका मार्केट कैप 10 लाख करोड़ से नीचे पहुंच गया. 24 जनवरी के बाद से उनके संयुक्त मूल्य के आधे से अधिक हो गया. रिसर्च रिपोर्ट से पहले ग्रुप का स्टॉक मार्केट कैप 16 लाख करोड़ से अधिक था.

फ्लैगशिप फर्म अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों में उनकी अब तक की सबसे बड़ी इंट्रा-डे गिरावट देखी गई, क्योंकि गुरुवार को एस एंड पी डॉव जोन्स इंडेक्स के बाद स्टॉक लगभग 25% गिर गया, उसने कहा कि यह 7 फरवरी से प्रभावी रूप से व्यापक रूप से उपयोग किए जाने वाले स्थिरता सूचकांकों से अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों को हटा देगा.

अडानी पोर्ट्स और स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन 14% नीचे पहुंच गए, जबकि अडानी ट्रांसमिशन और अडानी ग्रीन एनर्जी 10% नीचे रहे. अडानी टोटल गैस, जो कि फ्रांस की टोटल एनर्जी एसई के साथ एक संयुक्त उद्यम (जेवी) है, उसमें 5% गिरावट दर्ज की गई.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने गुरुवार को तीन अडानी समूह के शेयरों – अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी पोर्ट्स और अंबुजा सीमेंट्स पर अतिरिक्त निगरानी उपाय (एएसएम) ढांचे को रखा, जिससे स्टॉक में गिरावट आई, जिससे वे अधिक सख्त नियमों के अधीन हो गए.

बता दें, हिंडनबर्ग रिसर्च ने पिछले हफ्ते अडानी समूह पर “बेशर्म” बाजार में हेराफेर और लेखांकन धोखाधड़ी का आरोप लगाया, यह दावा करते हुए कि टैक्स हेवन में अडानी-परिवार नियंत्रित अपतटीय शेल संस्थाओं के एक वेब का उपयोग भ्रष्टाचार, मनी लॉन्ड्रिंग और करदाता चोरी की सुविधा के लिए किया गया था, जिसे समूह ने ‘निराधार’ करार दिया.

ग्रुप ने पूरी तरह से सब्सक्राइब होने के एक दिन बाद बुधवार को अपने 20,000 करोड़ रुपये के फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर (एफपीओ) को बंद कर दिया. इसके चेयरमैन गौतम अडानी ने गुरुवार को कहा था कि मौजूदा बाजार स्थिति में शेयर बिक्री के साथ आगे बढ़ना “नैतिक रूप से सही” नहीं होगा. “हमारी बैलेंस शीट स्वस्थ और संपत्ति, मजबूत है. हमारा एबिट्डा स्तर और नकदी प्रवाह बहुत मजबूत रहा है और हमारे ऋण दायित्वों को पूरा करने का एक त्रुटिहीन ट्रैक रिकॉर्ड है. हम दीर्घकालिक मूल्य निर्माण पर ध्यान केंद्रित करना जारी रखेंगे और विकास को आंतरिक संसाधनों द्वारा प्रबंधित किया जाएगा.

गौरतलब है कि पिछले पांच कारोबारी सत्रों में, अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों में 61% से अधिक की गिरावट आई है, जबकि अडानी पोर्ट्स और ट्रांसमिशन के शेयरों में क्रमशः 35% और 21% की गिरावट आई है.

अडानी समूह का मार्केट कैप घटकर आया 10 लाख करोड़ के नीचे Reviewed by on . Adani – Hindenburg Saga: गौतम अडानी की कंपनियों में हफ्ते भर का स्टॉक रूट शुक्रवार को भी जारी रहा. हिंडनबर्ग की रिसर्च रिपोर्ट सामने आने के बाद कंपनियों को झटके Adani – Hindenburg Saga: गौतम अडानी की कंपनियों में हफ्ते भर का स्टॉक रूट शुक्रवार को भी जारी रहा. हिंडनबर्ग की रिसर्च रिपोर्ट सामने आने के बाद कंपनियों को झटके Rating: 0
scroll to top