Saturday , 29 June 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » राज्य का पन्ना » actor govinda भोपाल में फोड़ेंगे मटकी

actor govinda भोपाल में फोड़ेंगे मटकी

August 18, 2022 6:00 pm by: Category: राज्य का पन्ना Comments Off on actor govinda भोपाल में फोड़ेंगे मटकी A+ / A-

janmashtami bhopal govinda news- अपने डांस और शानदार एक्टिंग के लिए दुनिया भर में मशहूर बॉलीवुड सुपरस्टार गोविंदा 20 अगस्त को भोपाल आएंगे। राजधानी भोपाल में जन्माष्टमी पर होने वाली मटकी फोड़ प्रतियोगिता में शामिल होंगे गोविंदा। बता दे इस मटकी फोड़ प्रतियोगिता में 6 जिलों की टीमें हिस्सा लेंगी।

श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव समिति के अध्यक्ष और भाजपा जिला अध्यक्ष अमित पचौरी ने बताया कि उत्सव समिति हर साल मटकी फोड़ प्रतियोगिता करवाती है पिछले 17 वर्षों से ही आयोजन हो रहा है इस बार 20 अगस्त को आयोजित किया जा रहा है शाम 7 बजे भगत सिंह चौराहा करोंद में यह प्रतियोगिता होगी। इसमें फिल्म स्टार गोविंदा शामिल होंगे। इसके पहले भी कई सुपरस्टार पहले आयोजित हो चुके कार्यक्रम में शामिल हो चुके हैं।

राजधानी भोपाल में जन्माष्टमी की तैयारियों को लेकर पूरे शहर में लोग खरीदारी कर रहे हैं। वहीं मंदिरों में भगवान कृष्ण जन्म को लेकर तैयारी चल रही हैं। विधानसभा के पास बने बिरला मंदिर को आकर्षक लाइटों द्वारा सजाया जा रहा है। बता दे कि मंदिर में मंगलवार को कृष्ण का जन्म उत्सव मनाया जाएगा रात्रि 1 बजे तक मंदिर श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खुला रहेगा भक्तों की भीड़ को देखते हुए मंदिर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर दिए गए हैं।

actor govinda भोपाल में फोड़ेंगे मटकी Reviewed by on . janmashtami bhopal govinda news- अपने डांस और शानदार एक्टिंग के लिए दुनिया भर में मशहूर बॉलीवुड सुपरस्टार गोविंदा 20 अगस्त को भोपाल आएंगे। राजधानी भोपाल में जन् janmashtami bhopal govinda news- अपने डांस और शानदार एक्टिंग के लिए दुनिया भर में मशहूर बॉलीवुड सुपरस्टार गोविंदा 20 अगस्त को भोपाल आएंगे। राजधानी भोपाल में जन् Rating: 0
scroll to top