सूरत ईस्ट विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी कंचन जरीवाला ने अपना नामांकन वापस ले लिया। अरविंद केजरीवाल समेत आम आदमी पार्टी के नेताओं का आरोप है कि भाजपा ने जरीवाला को किडनैप कर लिया था। उन पर नामांकन वापस लेने का दबाव बनाया गया।
गुजरात में जहां विधानसभा चुनाव के कारण सियासी पारा चढ़ा हुआ है, वहीं दिल्ली में एमसीडी चुनावों का शोर है। वहीं सूरत ईस्ट विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी कंचन जरीवाला ने अपना नामांकन वापस ले लिया। अरविंद केजरीवाल समेत आम आदमी पार्टी के नेताओं का आरोप है कि भाजपा ने जरीवाला को किडनैप कर लिया था। उन पर नामांकन वापस लेने का दबाव बनाया गया।
आम आदमी पार्टी ने बुधवार को आरोप लगाया कि सूरत (पूर्व) से उनके उम्मीदवार कंचन जरीवाला लापता हो गए हैं। आप ने कहा कि जरीवाल और उनके परिवार के सदस्यों से 15 नवंबर के बाद से सम्पर्क नहीं है। पार्टी ने यह भी आरोप लगाया कि संबंधित उम्मीदवार पर गुजरात चुनावों से अपना नाम वापस लेने का दबाव था। इसके ठीक एक घंटे बाद जरीवाला चुनाव कार्यालय पहुंचे और अपना नामांकन वापस ले लिया।