दुर्घटना के 6 मृतक के परिजन को 2-2 लाख की सहायता देने के निर्देश
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज सतना पहुँचकर गत 6 अगस्त की शाम शहर में अनियंत्रित ट्रक द्वारा दुर्घटना के घायलों को देखा एवं मृत परिवारों के परिजन से मिलकर उन्हें सांत्वना दी। श्री चौहान सतना पहुँचने के तुरंत बाद सरदार बल्लभभाई पटेल जिला चिकित्सालय पहुँचे। घायलों के लिये अस्पताल में बनाये गये विशेष वार्ड में पहुँचकर प्रत्येक घायल से मिले और शासन की तरफ से बेहतरीन इलाज की सुविधा मुहैया कराने के निर्देश दिये।
मुख्यमंत्री श्री चौहान दुर्घटना में मृतकों के परिवार से मिलने उनके घर पहुँचे। उन्होंने मुख्त्यारगंज निवासी स्व. रामेश्वर मिश्रा के घर जाकर परिजन को ढाँढस बँधाया और कहा कि आपदा और दु:ख की घड़ी में सरकार उनके साथ हैं। उन्होंने बरदाडीह जाकर स्व. उमेश चौधरी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनकी पत्नी मिथिला चौधरी को एक लाख रुपये की सहायता देते हुए कहा कि एक लाख रुपये की अतिरिक्त सहायता और शीघ्र दी जायेगी। मुख्यमंत्री ने मृतक उमेश चौधरी की पत्नी को स्थाई आजीविका और आवास के लिये भी प्रबंध करने के निर्देश दिये।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने डालीबाबा जाकर स्व. रामकुमार अग्रवाल के परिजन से भेंटकर उन्हें ढाँढस बँधाया। उन्होंने स्व. अग्रवाल की तीन संतान पंकज, पूजा और पूनम की कक्षा 12वीं तक नि:शुल्क पढ़ाई की व्यवस्था के निर्देश दिये। साथ ही मृतक की पत्नी श्रीमती ज्योति अग्रवाल को आँगनवाड़ी की नौकरी या अन्य स्थाई आजीविका के साधन की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री श्री चौहान टिकुरिया टोला हवाई पट्टी स्थित स्व. राजा चौधरी के निवास पर भी गये। वहाँ उन्होंने दिवंगत के चित्र पर माल्यार्पण कर शोक-संवेदना व्यक्त की। मुख्यमंत्री ने राजा चौधरी के भाई के लिये आवास की व्यवस्था भी करने के निर्देश दिये।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जिला चिकित्सालय में घायलों से मुलाकात के दौरान प्रत्येक घायल से बातचीत कर उनकी कुशल-क्षेम पूछी। इस दौरान उन्होंने बड़खुरा निवासी बाबूलाल रावत को नया रिक्शा दिलवाने, घायल अरुण पाण्डेय को बीपीएल का राशन-कार्ड और बीपीएल की सुविधाएँ तथा श्रीमती फुलझरिया को और अधिक राहत सहायता राशि स्वीकृत करने के निर्देश दिये। दुर्घटना में घायल युवक शहंशाह आलम ने बताया कि उसने अनियंत्रित ट्रक के ड्राइवर को पकड़ने में सहायता की थी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने युवक के साहस की सराहना करते हुए पुरस्कृत करने के निर्देश दिये।
इस दौरान उनके साथ ऊर्जा एवं खनिज साधन मंत्री और जिले के प्रभारी श्री राजेन्द्र शुक्ल, सांसद श्री गणेश सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री गगनेन्द्र सिंह, महापौर श्री पुष्कर सिंह तोमर, विधायक सर्वश्री शंकरलाल तिवारी, मोतीलाल तिवारी, रामखेलावन पटेल, जुगल किशोर बागरी, सुरेन्द्र सिंह गहरवार और अन्य जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।